ट्रक चालक को लूटने वाले तीन आरोपी 11 महीने बाद धराए

Three accused who robbed the truck driver were arrested after 11 months
ट्रक चालक को लूटने वाले तीन आरोपी 11 महीने बाद धराए
एलसीबी ने दबोचा ट्रक चालक को लूटने वाले तीन आरोपी 11 महीने बाद धराए

डिजिटल डेस्क, अमरावती । लोणी मार्ग पर पिछले कई महीने से बाहर गांव से आने वाले ट्रक चालकों को डरा धमकाकर लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही थी। इसी तरह ग्रामीण अपराधा शाखा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत नवंबर माह में लोणाी थाना क्षेत्र के संधु के ढाबे के पास एक ट्रक चालक ने ट्रक सड़क के किनारे खड़ा कर आराम कर रहा था। इस दौरान तीन नकाबपोश लुटेरे वहां पर पहंुचे। जहां ट्रक चालक की गर्दन पर चाकू रख उसके पास से मोबाइल, नकद, और सोने की चेेन ऐसा कुल डेढ़ लाख रुपए का माल जबरन चोरी कर वहां से भाग निकले। इसकी शिकायत लोणी थाने में की गई थी। लेकिन तभी से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहे थे। लेकिन इस मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि नांदगांव खंडेश्वर निवासी संजय सुभाष शेंडे इस लूटपाट की घटना में शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की। जहां आरोपी ने लूटपाट की कबूली दी। पश्चात उसके बताने पर वारदात को अंजाम देने मंे शामिल उसके साथी शेख इरशाद शेख इरफान व चंद्रशेखर प्रमोदराव राजुरकर को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों ही आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ माह पहले अमरावती के एमआईडीसी परिसर में भी इसी तरह ट्रक चालक को डरा धमकाकर लूटने की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज हुई थी। जिसमें पुलिस ने दो से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन आरोपियों में शेख इरशाद का भी समावेश था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव, के मार्गदर्शन में पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में सूरज सुसतकर, सुनील महात्मे, दीपक सोनालीकर, सैय्यद अजमत सैय्यद शौकत, नीलेश डांगोरे, उमेश वाकपांजर, हर्षद घुसे ने की है। 
 

Created On :   28 Oct 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story