पेड़ों की अवैध कटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

Three accused arrested in illegal felling of trees
पेड़ों की अवैध कटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 
गड़चिरोली पेड़ों की अवैध कटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के डोंगरगांव क्षेत्र के आरक्षित वनभूमि से पेड़ों की अवैध कटाई करने के मामले में वनविभाग की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से एक वाहन समेत कुल 2 लाख 52 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया है। आरोपियों में तहसील के हेटीनगर निवासी किशोर तीर्थराम रोकडे (32), चंद्रपुर जिले के सावली निवासी विनोद तुलशिराम दानगाये (34) आैर धानोरा निवासी खिराचंद काशिराम मातोरे (35) का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को तहसील के ग्राम हेटीनगर में किशोर रोकड़े के घर में वैवाहिक कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में उनके दोनों दामाद िवनोद और खिराचंद पहुंचे।

 वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण करने के बाद रविवार को तीनों वाहन क्रमांक एम. एच. 40 ए. के. 5464 से डोंगरगांव के आरक्षित वनभूमि पर पहुंचे। इस वनभूमि से तीनों ने 11  लकड़ी के लट्‌ठों की कटाई की। कटाई किया गया माल वाहन में लादकर इसे अपने गांव लाने के प्रयास में तीनों थे। र इसी दौरान गश्त पर तैनात वनविभाग की टीम ने वाहन को रोका और जांच की। जांच में अवैध रूप से लकड़ी के लट्‌ठे पाये गये। विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जब्त माल को देसाईगंज डिपो में जमा करवाया। सोमवार को तीनों आरोपियों को कुरखेड़ा के न्यायालय में पेश किया गया। जहां सभी आरोपियों को 15 हजार रुपए के बॉन्ड पर आगामी 10 जून तक एमसीआर में रहने के निर्देश दिए हैं। कार्रवाई देसाईगंज वनविभाग के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्‌ठल के मार्गदर्शन में पुराड़ा के वन परिक्षेत्र अधिकारी बालाजी िडगोडे, क्षेत्र सहायक के. वी. ढवले, डोंगरगांव के बिट वनरक्षक अमर कन्नाके, पुराड़ा के वनरक्षक नन्नावरे ने की। 
 

Created On :   31 May 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story