- Home
- /
- विधायक रवि राणा को फोन से मिली जान...
विधायक रवि राणा को फोन से मिली जान से मारने की धमकी
डिजिटल डेस्क अमरावती । बडनेरा के विधायक रवि राणा को एक मोबाइल से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बारे में राजापेठ थाने में शिकायत विधायक रवि राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज शिकायत में विनोद गुहे ने बताया है कि पिछले आठ से दस दिनों से रवि राणा के नंबर पर 9075903779 नंबर से फोन आ रहा है। इसमें अज्ञात बदमाश द्वारा उद्धव ठाकरे के बारे में एक भी शब्द बोलने पर बंदूक और चाकू से रवि राणा की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। 18-19 दिसंबर को विधायक रवि राणा अमरावती में रहने की जानकारी देते हुए इस धमकी देने वाले की जांच करने तथा गिरफ्तार करने की मांग की है।
गुहे के मुताबिक पहले तो विधायक राणा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन कई बार उक्त नंबर से फोन आने पर सतर्कता उपाय के रूप में वे यह िशकायत दे रहे हैं। भविष्य के िलहाज से राजापेठ थाने में शिकायत देते हुए मामले की जांच करने और आरोपी को िगरफ्तार करने की मांग की जा रही है।विधायक रवि राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार अमरावती के विधायक रवि राणा को एक नंबर से फोन द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी खुद को उद्धव ठाकरे का समर्थक बता रहा है। आरोपी ने फोन पर कहा है कि पत्रकार के सामने उद्धव ठाकरे के खिलाफ कुछ भी बोलने पर जान से मार दिया जाएगा। आरोपी ने मिर्ची पावडर डालकर चाकू मारने की धमकी दी है। मामले की शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   23 Dec 2022 2:10 PM IST