पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंढे के नाम पर कर्मियों को निलंबित करने की धमकी

Threat to suspend personnel in the name of former Commissioner Tukaram Mundhe
पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंढे के नाम पर कर्मियों को निलंबित करने की धमकी
आंदोलन की चेतावनी पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंढे के नाम पर कर्मियों को निलंबित करने की धमकी

 डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया) । अति संवेदनशील नक्सलग्रस्त तहसील मुख्यालय में संचालित देवरी ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत वैद्यकीय अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। इतना ही नहीं तो स्वास्थ्य अभियान के पूर्व आयुक्त तुकाराम मुंडे के नाम पर उन्हें निलंबित करने की धमकी दी जा रही है। ऐसा गंभीर आरोप ग्रामीण अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लगाया गया है। इस संदर्भ में पीड़ित कर्मचारियों ने जिला वैद्यकीय अधीक्षक से शिकायत की है, लेकिन किसी प्रकार हल नहीं निकल पाया है। जिसके चलते कर्मचारियों ने विधायक सहषराम कोरोटे, जिप सदस्य संदीप भाटिया से शिकायत कर 25 दिसंबर तक वैद्यकीय अधीक्षक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 26 दिसंबर से अनशन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बताया गया है कि देवरी ग्रामीण अस्पताल मंे डाॅ.आनंद गजभिये यह वैद्यकीय अधीक्षक पद पर कार्यरत है। इस अस्पताल मंे परिचारिका व अन्य कर्मचारियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि वैद्यकीय अधीक्षक द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार कर अपने अधिकार का दुरुपयोग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। परिचारिका तथा अन्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर स्वास्थ्य अभियान के पूर्व आयुक्त से शिकायत कर निलंबित करने की धमकी दी जा रही है। इस संदर्भ में जिला वैद्यकीय अधीक्षक से शिकायत की गई है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। आखिरकार, 26 दिसंबर से अनशन आंदोलन शुरू करने का निर्णय पीड़ित कर्मचारियों ने लिया है, ऐसी जानकारी मिली है। 

सभी आरोप निराधार
मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार होकर किसी भी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। सिर्फ नियमानुसार काम करने के लिए ही कहा गया है।  - डाॅ.आनंद गजभिये, वैद्यकीय अधीक्षक, देवरी ग्रामीण अस्पताल 
 

Created On :   24 Dec 2022 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story