परली वैजनाथ मंदिर बम से उड़ाने की धमकी

Threat to blow up Parli Vaijnath temple by bomb
परली वैजनाथ मंदिर बम से उड़ाने की धमकी
हाईअलर्ट परली वैजनाथ मंदिर बम से उड़ाने की धमकी

डिजिटल डेस्क, बीड । परली वैजनाथ मंदिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र  मिलने से विश्वस्त ट्रस्ट सहित महाराष्ट्र में खलबली मच गई है।पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है  । धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है और क्राइम ब्रांच मामले की तफ्तीश में जुटा हुआ है। मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड जिले की परली वैजनाथ मंदिर देश के बारह ज्योर्तिलिंग में से एक है जो  बीड में है । यहां दर्शन के लिए महाराष्ट्र  सहित विभिन्न राज्य के लोग आते हैं  वर्ष 2020 में कोरोना के चलते मंदिर बंद था । एक महीने पूर्व ही राज्य सरकार ने कोरोना नियमो के तहत मंदिर भक्तों के लिए खोलने की परमिशन दी है।  26 नवंबर को परली वैजनाथ पुलिस थाने में शिकायतकर्ता वैजनाथ भगवान मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेसाहब देशमुख ने शिकायत देते हुए कहा है कि हमारे ट्रस्ट कमेटी को एक पत्र मिला है । पत्र में परली वैजनाथ मंदिर ट्रस्ट में बहुत सारा पैसा है उस पैसे में से 50 लाख रुपए की मांग की गई है। 50 लाख नहीं मिले तो  बम से  वैजनाथ  मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   27 Nov 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story