- Home
- /
- सड़क किनारे पड़ी हजारों टन कोयले की...
सड़क किनारे पड़ी हजारों टन कोयले की राख
डिजिटल डेस्क, पडोली (चंद्रपुर)। बिजली उत्पादन केंद्र द्वारा निकलने वाली राख को सड़क किनारे जमा कर रखना गैरकानूनी है, लेकिन स्थानीय पुरानी पडोली से तिरवंजा की ओर जानेवाले मार्ग पर एक राख व्यवसायी व किसान ने हजारों टन कोयले की राख सड़क किनारे जमा कर रखी हैं। बारिश से यहां सड़क पर बड़े पैमाने पर कीचड़ फैला है, जिससे इस मार्ग सेे गुजरने वाले वाहन चालकों तथा राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है।
तेज हवा से राख कण उड़कर वाहन चालकों के आखों में जा रहे हंै। जिससे इस मार्ग पर वाहन एक दूसरे से टकराकर दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। इसी तरह कई दिनों से सड़क किनारे जमा राख बारिश के पानी से इरई नदी में बहकर गई है। जिससे जल प्रदूषण भी हुआ है। ऐसे में संबंधित विभाग को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा संबंधित राख व्यवसायी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से पुरानी पडोली, तिरवंजा, विचोडा के नागिरक आवाजाही करते है। ऐसे में सड़क किनारे जमा राख के कारण यहां मार्ग से गुजरते समय कई वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हुए है, जबकि इसी मार्ग से बड़े पैमाने पर ट्रकों का आवागमन रहता है। ऐसे में इस अवैध रूप से जमा की गई राख को शीघ्र उठाने की मांग नागरिकों ने की है।
Created On :   1 Aug 2022 12:51 PM IST