एसडीएम कार्यालय पर निकला हजारों किसानों का मोर्चा 

Thousands of farmers front came out at SDM office
एसडीएम कार्यालय पर निकला हजारों किसानों का मोर्चा 
गड़चिरोली एसडीएम कार्यालय पर निकला हजारों किसानों का मोर्चा 

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेता व जिप के पूर्व सभापति अतुल गण्यारपवार के नेतृत्व में हजारों किसानों ने यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। मोर्चे के बाद एसडीएम कार्यालय के समक्ष ध्यानाकर्षण आंदोलन भी किया गया। इस समय उपविभागीय अधिकारी उत्तम तोड़साम के जरिए जिलाधिकारी संजय मीणा को ज्ञापन भिजवाया गया। रबी सत्र के लिए धान खरीदी के लक्ष्य को बढ़ाना, खरीफ सत्र में किसानों से खरीदे गये धान के लिए किसानों को प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए बाेनस अथवा किसानों को प्रति हेक्टेयर 15 हजार रुपए अनुदान देना, नियमित कर्ज अदा करने वाले किसानों को 50 हजार रुपए का सानुग्रह अनुदान देना, किसानों का औसतन उत्पादन 25 क्विंटल है।

 75 फीसदी के हिसाब से प्रति एकड़ किसानों से 18 क्विंटल धान की खरीदी करना, बेमौसम बारिश के कारण नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल वित्तीय सहायता देना आदि समेत अन्य 23 मांगों को लेकर शहर के वालवंटी चौक से यह मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में तहसील के दर्जनों गांवों के किसान हजारों की संख्या में उपस्थित थे। आंदोलन में अतुल गण्यारपवार, बंडोपंत ऐलावार, अशोक पोरेड्‌डीवार, भैयाजी वाढई, बाजार समिति के उपसभापति प्रेमानंद मल्लीक, गोसाई सातपुते, अरूण बंडावार, खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष गुरुदास चुधरी, मुरलीधर बुरे, वसंत दुधबावरे, शामराव पोरटे समेत किसान, महिला व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   14 Jun 2022 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story