जिंदगी बचाने के लिए तत्पर रहकर रक्तदान करने वाले हुए सम्मानित
डिजिटल डेस्क, अमरावती राज्य स्तरीय स्वाभिमान कृषि महोत्सव में समाज में उल्लेखनीय काम करने वाले समाजसेवियों, पत्रकारों, पौरोहित्यों की रक्ततुला कर मिसाल प्रस्तुत महोत्सव में किसी की जिंदगी बचाने के लिए सदैव तत्पर रह कर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया। 15 जनवरी को सायंस्कोर मैदान में महारक्तदान शिविर में 2830 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व निभाया। शांति इवेंट मैनेजमेंट व युवा स्वाभिमान पार्टी की संयुक्त कार्यक्रम में विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत रवि राणा ने प्रत्येक रक्तदाता को ब्लू टूथ हेडफोन, स्मृितचिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इतना ही नहीं तो समाज सेवा के लिए समर्पित 11 लोगों की रक्ततुला की गई।
कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रताप अडसड, शंकरराव हिंगासपुरे, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की सीतादीदी, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, समाजसेवी सुदर्शन गांग, पत्रकार देवीदास सूर्यवंशी, चंद्रकुमार उर्फ लप्पीभैया जाजोदिया, बाबासाहेब शिरभाते, शैलेंद्र कस्तुरे की सांसद नवनीत रवि राणा की उपस्थिति में रक्ततुला की। युवा स्वाभिमान रक्तदान समिति के वीरेंद्र उपाध्याय, पवन केशरवानी, कुणाल केवटकर, धनंजय लोणारे, विक्की बिसने, आशीष कावरे सहित संबंधितों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शुभारंभ जीतू दुधाने ने किया। संचालन सुधीर लवणकर व विनोद गुहे ने किया।
रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, इर्विन ब्लड बैंक, बालाजी ब्लड बैंक, ब्रह्म ब्लड बैंक, जीवनज्योति ब्लड बैंक नागपुर, स्वामी ब्लड बैंक अकोला ने अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम की सफलतार्थ सुनील राणा के नेतृत्व में संजय हिंगासपुरे, शैलेंद्र कस्तुरे, आशीष गावंडे, नितिन बोरेकर, विनोद जायलवाल, पराग चिमोटे, सचिन भेंडे, आशीष कावरे, मनोज डहाके, नितीन अनासाने, देऊलकर काका, कयुम भाई, अर्जुन दाते, अविनाश काले, निितन म्हस्के, पवन हिंगणे, मंगेश कोकाटे, अजय देशमुख, अमोल कोरडे, किरण श्रीराव, मनीष अगरवाल, अनुराग चंदनानी, मंगेश पाटील इंगोले, नरेंद्र हरणे, उमेश आगरकर ने मेहनत की।
Created On :   16 Jan 2023 3:26 PM IST