- Home
- /
- इस वर्ष रामाला नहीं इरई नदी में...
इस वर्ष रामाला नहीं इरई नदी में होगा गणेश विसर्जन
डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर । शहर में आगामी 9 सितंबर को सार्वजनिक गणेशोत्सव विसर्जन होगा। हर बार ऐतिहासिक रामाला तालाब में अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन होता था लेकिन इस बार तालाब का गहराईकरण होने के बाद और पर्यावरण विषय को लेकर प्रशासन ने रामाला के बजाय इरई नदी में मूर्तियां विसर्जन करने का निर्णय लिया है। विसर्जन कार्यक्रम में यातायात में बाधा होकर जनता को परेशानी न हो तथा कानून-व्यवस्था का सवाल निर्माण न हो, इसके लिए शहर के मुख्य विसर्जन मार्ग पर 9 सितंबर को सुबह 9 बजे से 10 सितंबर को तड़के 6 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के यातायात में बदलाव करने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे ने दी है।
राजनीतिक दल भी रामसेतु पुलिया के नीचे विसर्जन स्थल का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हंै। गणेश विसर्जन मुख्य रैली समापन तक प्रियदर्शनी चौक से जटपुरा गेट-कस्तूरबा चौक मार्ग गांधी चौक से जटपुरा गेट मार्ग, रामनगर रोड मार्ग होते हुए संत केवलराम चौक-इरई नदी (दाताला पुलिया) यह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद किया गया है। नागपुर से रोड से बल्लारशा अथवा मुल की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रियदर्शनी चौक की ओर जाने के लिए पाबंदी लगाकर सभी वाहन वरोरा नाका उड़ानपुल-सावरकर चौक से बंगाली कैम्प, मुल अथवा बल्लारशाह की ओर जाएंगे।मुल अथवा बल्लारशाह की ओर से नागपुर की ओर जानेवाले सभी वाहन बंगाली कैम्प-सावरकर चौक वरोरा नाका नया उड़ान पुलिया मार्ग होते हुए नागपुर की ओर जाने के निर्देश दिए गए हंै।नागपुर से शहर में आनेवाले वाहन बिनबा गेट अथवा पठाणपुरा गेट के बाहर से शहर में प्रवेश करेंगे। शहर से बाहर नागपुर, वणी, घुग्घुस व गडचांदुर की ओर जाने के लिए रहमत नगर, नगीनाबाग व अन्य परिसर के लिए जाने बिनबा गेट-चोराला-दाताला आदि मार्ग का उपयोग कर सकते हंै।
बल्लारपुर व मुल की ओर जानेवाले सभी वाहनों को शहर में जाने के लिए बस स्टैंड-एलआइसी ऑफिस-बगड़ खिड़की मार्ग होते हुए जुनोना चौक से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं गणेश विसर्जन मुख्य रैली मार्ग पर नो पार्किंग जाेन व नो हॉकर्स जोन किया गया है। यहां वाहन पार्क करने व दुकान लगाने के लिए मनाई है। रैली में आनेवाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था जुबली हाईस्कूल मैदान, मनपा समीप पार्किंग के स्थान पर वाहन खड़े कर सकते हंै, लेकिन रैली समाप्त होने के बाद ही वाहन निकाल पाएंगे।वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले नागरिकों के वाहनों के लिए चांदा क्लब ग्राउंड, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कॉलेज वरोरा नाका, सेंट मायकल हाइस्कूल नगीनाबाग, सिंधी पंचायत भवन, संत केवलराम चौक समीप रामनगर, व्यायाम शाला ग्राउंड पठानपुरा चौक, डी.एड. कॉलेज ग्राउंड बाबूपेठ, महाकाली मंदिर ग्राउंड पार्किंग स्थल घोषित किया है।
Created On :   7 Sept 2022 4:00 PM IST