दो जगहों से 3.83 लाख का माल उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

दो जगहों से 3.83 लाख का माल उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज
चोरी दो जगहों से 3.83 लाख का माल उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर थाना क्षेत्र में एक मकान व फोटो शॉपी की दुकान का ताला तोड़कर नकदी व गहने सहित करीब 3 लाख 83 हजार रुपए का माल चोरी हो गया। प्लाॅट नं. 152, तिवारी नगर, शिवशक्ति मंदिर, भिलगांव निवासी कुंदन शिवाजी सिरसाट (53) ने यशोधरानगर थाने में चोरी की शिकायत की है।

दुकान का ताला तोड़ा
चोरी की दूसरी घटना भी यशोधरा नगर क्षेत्र में हुई। पारडी निवासी पुरुषोत्तम हुकुमत वाघ (26) ने यशोधरानगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। 26 से 27 अक्टूबर के दरमियान पुरुषोत्तम की दुकान में चोरी हुई। उनकी भिसीकर आटा चक्की के पीछे फोटो शॉपी की दुकान है। दुकान बंद कर घर जाने के बाद दूसरे दिन सुबह जब आए तो दुकान के दरवाजे का ताला टूटा दिखाई दिया। अज्ञात चोर दुकान में रखा कैमरा, फ्लैश लाइट, चार्जर सहित करीब  1 लाख 96 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। सहायक पुलिस निरीक्षक वाघ ने चोरी की शिकायत दर्ज की। मामले की जांच जारी है।

बाइक सवारों ने महिला का मंगलसूत्र झपटा
हुड़केश्वर में सब्जी खरीदकर घर जा रही महिला का एक चेन स्नैचर मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। शिवाजी लॉन, मुद्रा नगर निवासी बेबी चव्हाण (56) गुरुवार को सब्जी खरीदकर घर जा रही थी। इस दौरान दोपहिया पर पीछे से आए चेन स्नैचर ने उनका सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया। मंगलसूत्र की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। हुड़केश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   29 Oct 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story