विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में सेंध लगाकर लाखों का माल ले भागे चोर

Thieves ran away with goods worth lakhs by breaking into Vidarbha Konkan Gramin Bank
विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में सेंध लगाकर लाखों का माल ले भागे चोर
चोरी विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में सेंध लगाकर लाखों का माल ले भागे चोर

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में एक बार फिर लाखों की चोरी की वारदात हुई है। इसके पहले वरोरा की शाखा में भी लाखों की चोरी की घटना हुई थी। मामले में लिप्त नौ आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।  भद्रावती तहसील के चंदनखेड़ा स्थित विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक में  चोरों ने लॉकर तोड़कर नकद राशि व सोने के गहने सहित 21 लाख का माल उड़ा लिया। घटना की जानकारी भद्रावती पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तहसील के चंदनखेड़ा की विदर्भ कोंकण ग्रामीण बंैक में चोरी का खुलासा 18 अक्टूबर की सुबह हुआ जब बैंक के प्रबंधक  सधम्म फुलझेले यह बैंक खोलने गए। इस दौरान चोरों ने बैंक के पीछे की खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश किया। इसके बाद बैंक में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों के वायर काट दिए। कैमरे बंद हाेने पर उन्होंने लॉकर रूम में प्रवेश कर गैस कटर की सहायता से तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे हुए 8 लाख रुपए और 13 लाख रुपए के सोने के गहनों पर हाथ साफ किया।  घटना की शिकायत बैंक प्रबंधक फुलझेले ने भद्रावती पुलिस को दी। 


घटना की गंभीरता का देखते हुए भद्रावती पुलिस तत्काल बैंक पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक अरविंंद सालवे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी सहित भद्रावती पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच, श्वान दल, फिंगर फ्रिंट फूटेज जांच करने वाली टीम ने पहुंचकर जांच की। चोरों ने सीसीटीवी के वायर काटने के बादजूद फुटेज की जांच करने पर पुलिस को दो लोग चेहरे पर रूमाल बांधकर दिखाई देने की बात बताई। पुलिस के अनुसार यह एक प्लानिंग होकर होकर चोर बड़े शातीर होने की बात कही गई। श्वान दल की मदद से जांच की जा रही हैै। गौरतलब है कि आठ माह पूर्व इसी बैंक के एक अस्थायी कर्मचारी नंदकिशोर हनवते ने एक खाताधारक से धोखाधड़ी कर 57 लाख रुपए की अफरातफरी की थी। इस मामले में वह आरोपी कारागार मेंं है। 

Created On :   19 Oct 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story