- Home
- /
- 13 दोपहिया वाहनों के साथ चोर गिरोह...
13 दोपहिया वाहनों के साथ चोर गिरोह गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क करेली। करेली पुलिस ने स्थानीय थाने में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सहित चोरी की 1 दर्जन से ज्यादा मोटर साईकिल जब्त करने की बड़ी सफलता प्राप्त की है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सुचना पर गाड़ी की खरीद फरोख्त करते हुए 4 युवको को 13 मोटर साईकिल सहित धर दबोचा गया जिसमें से 3 युवक करेली के हैं । अंर्तजिला दो पहिया वाहन चोर गिरोह के खुलासे के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला व्दारा टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
चोरी की एक्टिवा बेचने में पकड़े गए
मुखबिर की सुचना पर करेली पुलिस ने 5 मार्च दिन सोमबार को स्थानीय नई गल्ला मंडी में करेली बस्ती निवासी आकाश रघुवंशी एक चोरी की नई एक्टिवा गाडी बेचने के प्रयासरत् में पकड़ा इस सूचना पर टीम के सदस्यो ने आरोपी आकाश पिता दिलीप रघुवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी महात्मा गांधी वार्ड करेली चोरी की एक्टिवा वाहन के साथ धर दबोचा गया । आरोपी आकाश रघुवंशी से जब सघन पूछताछ की गयी तो पुलिस के समक्ष 4 सदस्यसीय अंर्तजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ । गिरोह के अन्य सदस्य में अरमान पिता अकरम मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी नरसिंह वार्ड करेली , आरिफ पिता वहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी डोला बाबा विवेकानंद वार्ड गाडरवारा , छोटू पिता देवी कुमार विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष नरसिंह वार्ड करेली को धर दबोचा जिनसे पूछताछ में चोरी के कुल 13 दो पहिया वाहन कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रूपये की बरामदी हुयी।
चोरी के लिये किया अप - डाउन
आरोपियो द्वारा चोरी के वाहनो मे से तीन नरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन क्षेत्र से और शेष 10 वाहन गत 6 माह की अवधि मे जबलपुर शहर के समदडिया मॉल और बडा फुहारा क्षेत्र से चोरी कियेे गये थे । आरोपियो ने चोरी के कुछ वाहन करेली शहर मे ही कम कीमत मे बेच दिये थे जिनके खरीददारों के विरूद्व भी पुलिस द्वारा भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही की जा रही है । आरोपी चोरी की बारदात को अंजाम देने के लिये टे्रन से जाकर चोरी के वाहनों से आते थे ।
इनका कहना है
4 युवको को चोरी की 13 मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया है जिसमें से छोटू और अरमान के पिछले अपराधिक मामले भी है भविष्य में इन पर निगरानी के लिये इनकी हिस्ट्रीशीट बनायी जा रही है । आरोपी पकड़े गये दिन ही सोमबारा बाजार से चोरी को अंजाम देने वाले थे।
मुकेश खम्परिया थाना निरीक्षक करेली
Created On :   6 March 2018 5:14 PM IST