चोर गिरोह सक्रिय, एक रात में 15 गाडिय़ों का उड़ाया पेट्रोल, अस्पताल से चोरी गई बाइकों का भी नहीं लगा सुराग

Thieves gang active, petrol of 15 vehicles blown in one night, no clue of bikes stolen from hospital
चोर गिरोह सक्रिय, एक रात में 15 गाडिय़ों का उड़ाया पेट्रोल, अस्पताल से चोरी गई बाइकों का भी नहीं लगा सुराग
मध्य प्रदेश चोर गिरोह सक्रिय, एक रात में 15 गाडिय़ों का उड़ाया पेट्रोल, अस्पताल से चोरी गई बाइकों का भी नहीं लगा सुराग

 डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर में इन दिनों बाइक चोरों के अलावा पेट्रोल चोर गिरोह भी सक्रिय है। गिरोह शहर की पॉश कॉलोनी में चोरी की वारदात कर रहे है। खजरी रोड स्थित आरकॉन्स सिटी समेत आसपास के क्षेत्र में खड़ी बाइकों से पेट्रोल चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है। एक रात में चोर लगभग 15 गाडिय़ों से पेट्रोल चुरा ले गए। इसके अलावा पिछले दिनों जिला अस्पताल से दो बाइक चोरी हुई थी। बाइक चोरी के आरोपियों का भी सुराग नहीं लगा है।

आरकॉन्स सिटी के रहवासियों ने देहात थाने में लिखित शिकायत में बताया कि बुधवार तडक़े लगभग 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 15 मिनट के बीच सीसीटीवी कैमरे में एक चोर कैद हुआ है। सीसीटीवी मेें एक बदमाश घरों के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करता दिख रहा है। इसके अलावा कुछ वाहनों में बदमाशों द्वारा तोडफ़ोड़ भी की गई है। वाहनों से बैटरी चोरी का भी प्रयास किया गया है। रहवासियों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे है। कॉलोनी के कुलदीप दुबे, एमके डेहरवाल, जीएस डेहरिया, अनादि मिश्रा, महीम चतुर्वेदी, उदित डेहरिया समेत अन्य पीडि़तों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल से चोरी हुई बाइकों का नहीं लगा सुराग

जिला अस्पताल के गेट नम्बर एक पर खड़ी दो बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। ये बाइकें 108 एम्बुलेंस के ईएमटी स्टाफ की थी। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को 108 एम्बुलेंस स्टाफ फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह बघेल और बिछुआ के ग्राम डोकलीकला निवासी दुर्गेश अहेरवार ने अपने दुपहिया वाहन अस्पताल के गेट नम्बर एक पर खड़े किए थे। दोनों बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए। पुलिस अभी तक बाइक चोरों का सुराग नहीं जुटा पाई है।

Created On :   13 Jan 2023 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story