दीवार में सेंध लगाकर नगदी व जेवर ले गए चोर

Thief digging the wall of house and took money and jewelry
दीवार में सेंध लगाकर नगदी व जेवर ले गए चोर
दीवार में सेंध लगाकर नगदी व जेवर ले गए चोर

डिजिटल डेस्क,कटनी। पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। तभी रात में चोरों ने धावा बोला और नगदी सहित लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। आए दिन चोर मकानों, दुकानों, मंदिरों, स्कूलों को अपना निशाना बना रहे हैं, जबकि पुलिस बदमाशों को पकडने में नाकाम ही साबित हो रही है।
गहरी नींद में था परिवार, चोरों ने किया हाथ साफ-
जानकारी अनुसार नन्हवारा के वार्ड क्रमांक 1 निवासी भानू सिंह बागरी पिता जगदीश बागरी के मकान को 4-5 अप्रैल की दरम्यिानी रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। भानू बागरी नाइट ड्यूटी पर गया हुआ था और उसके पिता जगदीश बागरी छत पर सो रहे थे जबकि महिलाएं आंगन में सो रही थीं। देर रात बदमाश, मकान के पिछले हिस्से की दीवार खोदकर अंदर प्रवेश कर गए और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरों ने पेटी तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपए नगद व 23 हजार रुपए कीमती जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब बागरी परिवार नींद से जागा तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी लगी जिसके बाद सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
माधवनगर में भी चोरों ने बोला धावा-
माधवनगर थाना क्षेत्र के वंशस्वरूप वार्ड में भी चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर नगदी व जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि वंशस्वरूप वार्ड के भुमिया टोला निवासी रामनारायण सोनी पिता राम सुंदर सोनी का परिवार रात में गहरी नींद के आगोश में था। इसी दौरान चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे 20 हजार रुपए नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौका मुआयना करने उपरांत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   6 April 2019 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story