गड़चिरोली के मिनी मंत्रालय में होगा महिला राज

There will be womens rule in the mini ministry of Gadchiroli
गड़चिरोली के मिनी मंत्रालय में होगा महिला राज
आरक्षण गड़चिरोली के मिनी मंत्रालय में होगा महिला राज

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।   जिले की 2 नगर परिषद और 12 पंचायत समितियों के सदस्य पद के आरक्षण की घोषणा करने के बाद शुक्रवार को मिनी मंत्रालय के रूप में परिचित जिला परिषद की कुल 57 सीटों के आरक्षण की घोषणा की गई। तय आरक्षण के अनुसार अब जिला परिषद पर महिला राज होगा। कुल 28 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 24 सीटों पर आरक्षण दिया गया है। वहीं अनुसूचित जाति के लिए नाममात्र 6 सीटों पर आरक्षण दिया गया है।  गौरतलब है कि, इसके पूर्व गड़चिरोली जिला परिषद में 56 सीटें थी, लेकिन अब सीटों की संख्या एक से बढ़कर 57 पर पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकाय के चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना कराने के आदेश निर्गमित कराने के बाद गड़चिरोली जिला परिषद की कोई सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं की गई है। फलस्वरूप ओबीसी वर्ग के इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा नाराजी व्यक्त की जा रही है। 

महिलाओं के लिए अारक्षित की गई 28 सीटों में कोरची तहसील की मसेली, कोटगुल, कुरखेड़ा तहसील की वड़ेगांव, तलेगांव, हेटीनगर, कढ़ोली, देसाईगंज तहसील की आमगांव, आरमोरी तहसील की जोगीसाखरा, ठाणेगांव, धानोरा तहसील की कारवाफा, पेंढ़री, गड़चिरोली तहसील की पोर्ला, मौशीखांब, कोटगल, शिवणी, चामोर्शी तहसील की कुनघाड़ा रै, सोनापुर, लखमापुर बोरी, घोट, मुलचेरा तहसील की विवेकानंदपुर, एटापल्ली तहसील की जारावंडी, गट्‌टा, पंदेवाही, भामरागढ़ तहसील की लाहेरी, अहेरी तहसील की आलापल्ली, नागेपल्ली, छल्लेवाड़ा, सिरोंचा तहसील की जाफ्राबाद चेक और नारायणपुर सीटों का समावेश है। 57 सीटों में से 13 सीटें सर्वसाधारण वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। तय किए गए नए आरक्षण के बाद अब जिला परिषद के चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। अनेक दिग्गज नेताओं के क्षेत्र का आरक्षण पूरी तरह बदल जाने से जिला परिषद के आगामी चुनाव काफी रोचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 
 


 

Created On :   30 July 2022 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story