चैत्र नवरात्र पर महिला कल्याण व सशक्तिकरण के होंगे कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित किए जा रहे कार्यों के अनुक्रम में नौ दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। चैत्र नवरात्र पर 22 से 30 मार्च तक अभियान के दौरान ग्रामों व शहरी वार्डों में विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा जनपद पंचायत सीईओ सहित परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को दायित्व सौंपा गया है। प्रत्येक ग्राम व शहरी वार्ड में 22 से 30 मार्च की अवधि में विशेष अभियान के तहत गतिविधियों व कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लाडली बहना योजना के आवेदन के लिए लगाए गए शिविर स्थल पर दोनों आयोजन किए जाएंगे। ग्राम व वार्ड स्तर पर सार्वजनिक स्थान पर आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी। कार्यक्रम में उन सभी महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा जो लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने जा रही हैं अथवा पूर्व में आवेदन कर चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर योजना की जानकारी और सम्मेलन के विषय में फ्लैक्स-होर्डिंग लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा उत्सवी वातावरण में कार्यक्रम के आयोजन, बहिनों के स्वागत, कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ करने, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी से अवगत कराने तथा जिज्ञासा के समाधान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   22 March 2023 2:47 PM IST