कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अमरीका के मेयो क्लिीनिक और छत्तीसगढ सरकार के बीच सहयोग होगा!

There will be cooperation between the Mayo Clinic and the Chhattisgarh Government of America to deal with the Corona infection!
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अमरीका के मेयो क्लिीनिक और छत्तीसगढ सरकार के बीच सहयोग होगा!
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अमरीका के मेयो क्लिीनिक और छत्तीसगढ सरकार के बीच सहयोग होगा!

डिजिटल डेस्क | अमेरिका के प्रसिध्द मेयो क्लीनिक के डाॅक्टर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ सहयोग करके कोरोना संक्रमण से निपटने में सहायता करेंगे। गत दिवस छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की इस संबंध में मेयो क्लिीनिक की डाॅ. प्रिया संपतकुमार से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा एक बैठक हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मेयो क्लिीनिक के डाॅक्टरों द्वारा छत्तीसगढ़ के चिकित्सकों और पैरामेडिल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के चिकित्सक, छत्तीसगढ़ के मरीजों के संबंध में मेयो क्लिीनिक के डाक्टरों के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी कर सकेंगे।

इस सहयोग से छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ. ओ. पी. सुंदरानी, डाॅ. योगेश और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। क्रमांक-468/ हर्षा

Created On :   5 May 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story