देशभर के करीब एक हजार किन्नरों का शहर में होगा जमावड़ा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में 50 साल के बाद किन्नरों की विविध समस्याओं पर मंथन करने अखिल भारतीय मंगलमुखी किन्नर सम्मेलन "रोटी त्योहार’ का शुभारंभ रविवार 1 जनवरी से हुआ। अमरावती में करीब 50 साल बाद विदर्भ बहुउद्देशीय किन्नर संस्था ने अंबानगरी में स्थित धर्मादाय कॉटन फंड में 15 दिवसीय किन्नर सम्मेलन में देशभर से 500 के करीब किन्नर पहुंचे। सम्मेलन में करीब 1 हजार किन्नर सहभागी होने की जानकारी सम्मेलन की मुख्य आयोजक सोना नायक ने दी।
जानकारी के अनुसार देशभर में किन्नर रोजी रोटी की तलाश में हमेशा एक राज्य से दूसरे आते-जाते रहते हैं। इस दौरान उन्हें विविध समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं, किन्नरों की ओर देखने का लोगों का नजरिया आदि विविध समस्याओं से जूझने वाले किन्नरों की समस्याओं पर मंथन के लिए हर वर्ष किसी एक जगह रोटी त्योहार के रूप में किन्नर समुदाय अपना अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित करता है। सम्मेलन में व्यक्तित्व विचार के साथ जनकल्याण के लिए प्रार्थना की जाती है। किन्नरों की कुलदेवता बहुचर माता का पूजन कर सम्मेलन की शुरुआत हुई। पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व कोतवाली के थानेदार नीलिमा आरज के हाथों रिबन काटकर सम्मेलन की शुरुआत की गई।
नजरिया बदलकर हमें स्वाभिमान से जीने दें : सोना
देशभर के किन्नरों को अमरावती शहर के धर्मदाय कॉटन फंड में इकट्ठा कर अखिल भारतीय मंगलमुखी किन्नर सम्मेलन का आयोजन कर रही सोना नायक (साबनपुरा, अमरावती निवासी) ने बताया कि, किन्नर समुदाय को रोजी-रोटी की तलाश में देशभर में भटकना पड़ता है। वहीं उनकी अनेकों समस्याएं हैं। समाज का किन्नरों की ओर देखने का नजरिया बदलने के साथ ही हमें भी स्वाभिमान से जीने का अधिकार है। ऐसी ही विविध समस्याओं पर सम्मेलन में 15 दिन तक विचारमंथन होगा।
9 जनवरी को निकाली जाएगी मंगल कलशयात्रा
सम्मेलन के आयोजक ने बताया कि, अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के आयोजन स्थल धर्मादाय कॉटन फंड से अमरावती की कुलदेवता अंबादेवी मंदिर तक मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सम्मेलन के लिए देशभर से शहर में पहंुचे सभी किन्नर सहभागी होंगे। मंगल कलश के साथ शोभायात्रा में अंबादेवी व एकवीरादेवी मंदिर को दो चांदी की घंटी भेंट स्वरूप प्रदान की जाएगी और जनकल्याण हेतु प्रार्थना की जाएगी।
Created On :   2 Jan 2023 4:01 PM IST