विदेशियों को घूमाने वाले गाइड की नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग, बिना जांच किए भेजा गांव

There was no thermal screening of foreigners guide village sent without investigation
विदेशियों को घूमाने वाले गाइड की नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग, बिना जांच किए भेजा गांव
विदेशियों को घूमाने वाले गाइड की नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग, बिना जांच किए भेजा गांव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग अंतर्गत जंगल सफारी करानेवाले गाइड व जिप्सी चालकों की किसी तरह की कोई जांच-पड़ताल नहीं करते हुए उन्हें अपने गांव रवाना किया गया है। 17 मार्च तक जंगल सफारी शुरू रहने से कई विदेशी टूरिस्ट यहां घूमने पहुंचे थे। ऐसे में गाइड व जिप्सी चालक विदेशियों के संपर्क में रहने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिना कोई जांच करे अपने गांव लौटने के कारण बाकी ग्राम निवासियों पर खतरा मंडराते दिख रहा है।  वन विभाग ने इस संदर्भ में अभी तक किसी इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आने की बात कही है।

मार्च माह के पहले सप्ताह तक पूरेदेश में कोरोना को लेकर हलचल शुरू हो गई थी जबकि कोरोना को लेकर नागपुर में किसी तरह का कोई माहौल नहीं था और इस बीच नागपुर जिले अंतर्गत आनेवाली जंगल सफारियों में कई विदेशी पर्यटक आकर जंगल भ्रमण कर रहे थे। इनके सीधे संपर्क में जिप्सी चालक व गाइड भी आ रहे थे। जिले में मार्च के दूसरे सप्ताह तक लोकल स्तर पर भी एक्शन लेना शुरू हो गया था। 17 मार्च को वन विभाग ने भी अहम फैसला लेते हुए जंगल सफारियां बंद कर दी। सूत्रों की माने तो उमरेड करांडला, बोर आदि जंगल सफारियों के दौरान मार्च महीने में विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी थी। ऐेसे में गाइड व जिप्सी चालकों की प्राथमिक जांच होना जरूरी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। लगभग 100 से ज्यादा गाइड व जिप्सी चालकों को ऐसे ही अपने गांव भेजा गया। जिससे ग्राम निवासियों पर खतरा मंडराते दिख रहा है। अभी तक कोई संक्रमित गाइड व जिप्सी चालक का  नाम सामने नहीं आने से राहत है।

ऐसे काम करते हैं गाइड व जिप्सी चालक
उमरेड करांडला पर कुल 28 गाइड व 24 जिप्सी चालक है।  पवनी गेट पर 12 गाइड व 14 जिप्सी चालक है। गोठनगांव में 15 गाइड व 11 जिप्सी चालक काम करते हैं। इसके अलावा बोरगांव में 25 गाइड व अडेगांव में 8 गाइड काम करते हैं। वहीं इन दोनों गेट पर 17 जिप्सी चालक हैं। यह सभी आस-पास के ग्राम के रहने वाले  हैं। जो 17 मार्च तक लगातार काम कर रहे थे।

थर्मल स्क्रीनिंग की मांग की थी
17मार्च  तक हमारे पास किसी तरह की सूचना नहीं थी। लेकिन थर्मल स्क्रीनिंग की मांग हमने की थी। किसी की जांच नहीं कराई है।  कोरोना को लेकर अभी तक ऐसा कोई गाइड व जिप्सी चालक सामने नहीं आया है।
- आर. गवई, डीएफओ, उमरेड कारांडला ( वन्यजीव) वन विभाग नागपुर

 

 

Created On :   30 March 2020 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story