आंधी चली , टूटे बिजली के तार, भीषण गर्मी में नागरिक बेहाल 

There was a storm, broken electric wires, citizens were helpless in the scorching heat
आंधी चली , टूटे बिजली के तार, भीषण गर्मी में नागरिक बेहाल 
गड़चिरोली आंधी चली , टूटे बिजली के तार, भीषण गर्मी में नागरिक बेहाल 

डिजिटल डेस्क,कोरची (गड़चिरोली)।  जिले में नक्सलग्रस्त तहसील के रूप में कोरची परिचित है। गोंदिया जिले के चिचगढ़ से यहां बिजली पहुंचायी जाती है। लेकिन रविवार को बिजली के तार टूट जाने के कारण लगातार 18 घंटों तक कोरची तहसील वासियों को बिना बिजली के ही गुजारना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच लोगों को हलाकान भी होना पड़ा। बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर बिजली तो सूचारू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी लगातार जारी होने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें कि, पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है।

शनिवार की रात क्षेत्र में तेज हवा भी चल रही थी। इसी बीच रविवार की सुबह चिचगढ़ से डाली गयी बिजली की तार पर अचानक एक पेड़ धराशायी होने से बिजली के तार टूट गए। इसी कारण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी। लगातार 18 घंटों तक बिजली ठप होने से लोगांे को भीषण गर्मी के बीच रहना पड़ा। कोरची तहसील मुख्यालय में बिजली का एक फीडर मंजूर किया गया है। लेकिन अब तक यह फीडर शुरू नहीं हो पाया। आज भी यहां गोंदिया जिले के चिचगढ़ से बिजली पहुंचायी जाती है। चिचगढ़ से कोरची के क्षेत्र में घना जंगल है। थोड़ी भी तेज हवा आई  तो पेड़ों से सटे बिजली की तार टूट जाते हैं, जिसका खामियाजा तहसील वासियों को भुगतना पड़ता है। बिजली की समस्या का निवारण करने की मांग स्थानीय नागरिक लगातार कर रहे हैं। लेकिन इस मांग पर अनदेखी की जा रही है। सोमवार को कोरची की बिजली आपूर्ति पूर्ववत की गयी। लेकिन यह बिजली भी कम वोल्टेज और बार-बार बिजली का आना-जाना शुरू रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति नियमित रूप से करने की मांग की जा रही है। 
 

Created On :   17 May 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story