लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले आने पर मचा हड़कंप

There was a stir when 12 new cases of corona arrived in Lucknow
लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले आने पर मचा हड़कंप
कोविड -19 लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले आने पर मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। देशें में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। यूपी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कल दो मामले सामने आए थे। दोनों ही मरीज गाजियाबाद से थे और इनकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। लेकिन अब लखनऊ में भी कोरोना के 12 नए मामले एक साथ सामने आ गए हैं। इनमें से एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव आए हैं। सभी संक्रमितों की रिपोर्ट प्रशासन ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दी है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि नए मरीज ओमिक्रॉन वैरियंट से प्रभावित है या नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जानकारी के अनुसार बाहर जाने से पहले जांच कराने वाले पांच लोगों में कोरोना वायरस मिला है। इसमें चार पुरुष और एक महिला भी शामिल है। मां वैष्णो देवी की यात्रा से लौटेने वासे एक शख्स की तबीयत खराब हुई। जांच  किये जाने में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित के संपर्क में आने वालों में इस बीमारी का पता चला है। वहीं अलीगंज निवासी एक महिला को बीते कुछ  दिनों से सर्दी-जुकाम और बुखार हुआ था,आज उस महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही यह पता चल पायेगा कि कौन सा मरीज ओमिकॉम से संक्रमित हैं।

सभी संक्रमितों की कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अभी तक 200 से अधिक लोगों के सैम्पल एकत्र किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया हैं। साथ ही कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मरीजों की सेहत की सतत निगरानी की जा रही है और बाहर से आये सभी लोगों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। आपको बता दें संक्रमण दर में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है, आज तेलंगाना में भी ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आये हैं। कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थानों में भी कुल 33 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ओमिक्रॉन से  पॉजिटिव पांच मरीज हैं। 

Created On :   18 Dec 2021 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story