निजी कम्पनियों से विद्युत शुल्क की वसूली में कोताही नहीं हो - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!

There should be no hesitation in recovery of electricity duty from private companies - Energy Minister Shri Tomar!
निजी कम्पनियों से विद्युत शुल्क की वसूली में कोताही नहीं हो - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर! निजी कम्पनियों से विद्युत शुल्क की वसूली में कोताही नहीं हो - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर निजी कम्पनियों से विद्युत शुल्क एवं उपकर की वसूली में कोताही न करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश विद्युत सुरक्षा निरीक्षकालय की समीक्षा के दौरान दिये। श्री तोमर ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करें। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन माह में एक बार इसकी समीक्षा करें, जिससे वसूली में तेजी आये।

श्री तोमर ने कहा कि लायसेंस देने के संबंध में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें। सभी अधिकारी मैदानी स्तर पर निरीक्षण करें। आरआरसी के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें। विद्युत दुर्घटनाओं की तुरंत करें जाँच ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं की जाँच में विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। तुरंत जाँच करें, जिससे सही तथ्य सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करें, जिससे सही निर्णय हो।

श्री तोमर ने रिकॉर्ड व्यवस्थित करने और नये सर्किल ऑफिस खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा निरीक्षकालय को संसाधन उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   18 Aug 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story