हो सकती है भारी बारिश , मौसम विभाग ने दी चेतावनी

There may be heavy rain, the Meteorological Department warned
हो सकती है भारी बारिश , मौसम विभाग ने दी चेतावनी
नागपुर हो सकती है भारी बारिश , मौसम विभाग ने दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र तैयार होने से नागपुर व आस-पास के जिलों में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रविवार को भी नागपुर में रुक-रुक कर बारिश हुई। दिन में कुछ समय के लिए उमस का एहसास हुआ, पर दोपहर बाद बारिश होने से उमस व गर्मी से राहत मिली। शाम को मौसम खुशनुमा हुआ। अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा।   

चेतावनी जारी 
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में जो कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है, उसका असर नागपुर समेत विदर्भ में दिखाई देगा। अगले दो दिन उमस व गर्मी से राहत मिलेगी आैर तापमान में भी कमी आएगी। अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। बादल छाए रहेंगे। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए नदी-नालों के समीप रहनेवालों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

बरतें सा‌वाधानी बारिश या गरज-चमक के दौरान पेड़ के नीचे ठहरने से बचना चाहिए। इस दौरान बिजली के उपकरण बंद रखने चाहिए। मोबाइल का इस्तेमाल संभवत: टालना चाहिए। नेट बंद रखना चाहिए।

Created On :   13 Sept 2021 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story