कोरोना के नए स्ट्रेन पर सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल को दिया जवाब- ये कोई नया नहीं है, भारत में पहले से फैल रहा वैरिएंट ही है

There is no truth in the assertion that there is a new COVID strain in Singapore Arvind Kejriwal News
कोरोना के नए स्ट्रेन पर सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल को दिया जवाब- ये कोई नया नहीं है, भारत में पहले से फैल रहा वैरिएंट ही है
कोरोना के नए स्ट्रेन पर सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल को दिया जवाब- ये कोई नया नहीं है, भारत में पहले से फैल रहा वैरिएंट ही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन B.1.617.2 को लेकर भारत सरकार के बाद सिंगापुर सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया है। सिंगापुर दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस का कोई नया स्ट्रेन है। Phylogenetic परीक्षण से पता चला है कि B.1.617.2 मौजूद स्ट्रेन है जो हालिया हफ्ते में पाया गया है। बच्चों में भी यही वेरिएंट पाया गया है।

बल्कि सिंगापुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मंगलवार को प्रेस रिलीज़ जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया था। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने भी इस मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए, कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है।

गौतलब है कि बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी बीच कोरोना के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर चेताया था और भारत सरकार से एक्शन की अपील की थी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केंद्र सरकार से मेरी अपील है। 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों। 2. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।
 

केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद पहले भारत सरकार ने अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब दिया और अब सिंगापुर की ओर से भी जवाब दिया गया है। गौरतलब है कि भारत में एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है, जिसमें बच्चों पर सर्वाधिक खतरा हो सकता है। ऐसे में अभी से तैयारियां की जा रही हैं, बीते दिनों ही भारत सरकार ने बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी दी थी।

 

Created On :   19 May 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story