- Home
- /
- यूनिवर्सिटी कैंपस में दिव्यांगों के...
यूनिवर्सिटी कैंपस में दिव्यांगों के लिए नहीं कोई सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए पीटा जा रहा ढिंढोरा यूनिवर्सिटी में खोखला साबित हो रहा है। यूनिवर्सिटी के प्रशासकीय परिसर से लेकर कैंपस और परीक्षा भवन जैसी जगहों पर दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाओं का घोर अभाव है, जिसके कारण दिव्यांग शिक्षक-कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। केंद्र सरकार की सुगम्य भारत अभियान और नियमों में स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगजनों के लिए रैंप, हैंड ग्रिल, लिफ्ट, एस्केलेटर व अन्य कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में इंद्रधनु सामाजिक संस्था द्वारा दायर याचिका में उल्लेख किया गया है कि नागपुर में अनेक सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए सुविधाएं नहीं है। इसमें नागपुर विश्वविद्यालय का भी समावेश है। 17 जनवरी 2019 को जारी अपने आदेश में हाईकोर्ट ने तीन माह के भीतर यूनिवर्सिटी व अन्य को अपने यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समय निकाल जाने के बाद भी नागपुर विवि ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल नहीं किया।
प्रशासकीय परिसर- सिविल लाइंस स्थित यूनिवर्सिटी के प्रशासकीय परिसर में दिव्यांग कर्मचारियों को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस पूरे परिसर में सामान्य प्रशासन विभाग के पास एकमात्र रैंप बना है। इसके अलावा कॉलेज सेक्शन, एकेडमिक सेक्शन, विद्यार्थी कल्याण विभाग में ऐसी कोई सुविधाएं नहीं है। पहली मंजिल पर कुलसचिव और अन्य कई कार्यालय हैं। यहां जाने के लिए किसी प्रकार की लिफ्ट या एस्केलेटर की सुविधा नहीं है। दिव्यांग कर्मचारियों को कई सीढ़ियां चढ़ कर कार्यालय तक पहुंचना पड़ता है।
परीक्षा भवन- नागपुर यूनिवर्सिटी के परीक्षा भवन में भी दिव्यांगों के लिए विकट स्थिति है। परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार पर लिफ्ट की सुविधा नहीं है। बल्कि काफी अंदर परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के बगल में लिफ्ट है। यहां किसी भी विद्यार्थी को सीधे प्रवेश नहीं है। किसी दिव्यांग को लिफ्ट इस्तेमाल करने के लिए कई सारी सीढ़ियां चढ़ कर आना होता है।
कैंपस- यूनिवर्सिटी के कैंपस के अनेक विभागों में भी ऐसी ही स्थिति है। विभागों में रैंप की सुविधा तो है, लेकिन जिनकी कक्षाएं पहली मंजिल पर या दूसरी मंजिल पर लगती है, उन्हें खासी परेशानी होती है, क्योंकि विभागों में लिफ्ट की सुविधा नहीं है। दूसरी मुख्य बात यह कि विवि कैंपस में दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय तक नहीं है।
Created On :   20 April 2019 3:43 PM IST