फिर बाढ़ से प्रभावित होंगे 212 गांवों के 34 हजार 218 परिवार

Then 34 thousand 218 families of 212 villages will be affected by the flood
फिर बाढ़ से प्रभावित होंगे 212 गांवों के 34 हजार 218 परिवार
खतरा फिर बाढ़ से प्रभावित होंगे 212 गांवों के 34 हजार 218 परिवार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। हर वर्ष की तरह इस बार भी आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के ग्रामीणों को बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। नदी व नालों में पुल का निर्माणकार्य नहीं करने के कारण इस वर्ष जिले के कुल 212 गांवों के तकरीबन 34 हजार 218 परिवारों को बाढ़ का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इन ग्रामीणों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने राशन समेत अन्य बुनियादी सामग्री का आवंटन पहले ही कर दिया है। मात्र बारिश के दिनों में यह सारे गांव 4 महीनों के लिए दुनिया के संपर्क से कट जाएंगे। बारिश के दिनों में यह स्थिति हर वर्ष निर्माण होती है, मात्र सरकार द्वारा केवल स्थिति से निपटा जा रहा है। इस समस्या का जड़ से समाधान नहीं किये जाने से संबंधित गांवों के आदिवासी नागरिकों को इस वर्ष भी दिक्कतों का सामना करना होगा। 

पूरे देश में गड़चिरोली जिले की पहचान आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित जिले के रूप में है। बारिश के दिनों में पूरे चार महीनों तक गांवों का संपर्क टूट जाने से लोगों तक बुनियादी सुविधा पहुंचाना भी असंभव है। जिला प्रशासन की ओर से इस स्थिति का निवारण करने तथा लोगों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। बारिश के मौसम के लिये पूरे चार महीनों का राशन पहुंचाने का कार्य फिलहाल युध्दस्तर पर जारी है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयां और किसानों के लिये खाद एवं बीजों की आपूर्ति का कार्य भी समस्या के मद्देनजर तेज गति से किया जा रहा है। बारिश के दिनों में एटापल्ली तहसील के सर्वाधिक 63 गांव दुनियां के संपर्क से टूट जाते है। इन गांवों के 3 हजार 461 आदिवासी परिवारों को दुनिया से संपर्क से बाहर होना पड़ता है। सर्वाधिक जटिल स्थिति सिरोंचा तहसील में निर्माण होती है। यह तहसील चारों ओर से नदियों से घीरी होने व अधिकांश नालों में पुल का निर्माणकार्य नहीं होने से 57 गांवों के तकरीबन 9 हजार 537 परिवारों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है।
 

Created On :   9 Jun 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story