- Home
- /
- थाने के समीप सूने घर से 4 लाख की...
थाने के समीप सूने घर से 4 लाख की चोरी तिलकोत्सव में गया था परिवार, चोरों ने किया हाथ साफ, दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्कक, कटनी। उमरियापान थाना क्षेत्र में बदमाशों ने 4 लाख की चोरी पर हाथ साफ कर लिया। थाने से चंद कदमों की दूरी पर श्रीमती पूजा चौरसिया के घर से सोने,चांदी और 60 हजार रुपये नकद लेकर चोर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पूजा चौरसिया और उनका परिवार तिलकोत्सव कार्यक्रम में रिश्तेदार के यहां घर में ताला लगाकर गए हुए थे। लौटे तो देखे कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर आने इन्होंने पाया कि आलमारी के लॉकर को भी तोड़ा गया है। आलमारी में सोने की 2 चैन, 1 अंगूठी, 2 चूडिय़ां और अन्य जेवरात रखे हुए थे। साथ में नकदी भी रखा हुआ था।
थाने के सामने चोरी से आम लोग भी सहम गए। लोगों का कहना था कि जब थाने के समीप ही बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है, तो फिर पूरे थाना क्षेत्र में किस तरह से लोगों की सुरक्षा होगी यह समझ से परे है। ताला टूटा और न ही कोई घर आया, फिर भी चोरी हो गए कीमती जेवर एनकेजे थाना क्षेत्र के नयागांव में हुई चोरी ने पुलिस को भी उलझाकर रख दिया गया है। घर का ना तो ताला टूटा और ना ही कोई आया, फिर भी सोना-चांदी के जेवरात पार हो गए।
नयागांव निवासी 67 वर्षीया बुजुर्ग महिला चंद्रकला सिंह पति राजेश नारायण सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की उसके घर से सोने की चूडी 4 नग, मंगलसूत्र के दाने 24 नग, एक मंगलसूत्र, 04 जोडी टाप्स, जिसमें एक जोडी चेन वाला, एक अंगूठी, 3 जोडी बाला, एक जोडी झाला, दो जोडी पेंडल, तीन चेन,एक जोडी झुमकी सभी सोने के थे, चोरी चले गए। चोरी गए जेवरातों की कीमत पुलिस ने 49 हजार रुपये आंकी है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। एनकेजे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के अनुसार महिला ने बताया कि उसने दीपावली के समय जेवरात निकाले थे। पूजन के बाद सभी जेवर स्टोर रूम में रख दिए थे। आवश्यकता होने पर बीते दिनों जब उसी स्थान पर देखे तो जेवर गायब थे।
Created On :   23 Nov 2022 10:34 PM IST