जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार

Theft in zip school, educational material crossed
जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार
तीन कक्षाओं का ताला तोड़ा जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार

डिजिटल डेस्क, आपातापा (अकोला)| बोरगांव मंजू पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले अकोला-म्हैसांग महामार्ग के आपातापा में महामार्ग से सटे जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला से चोरों ने शाला के तीन कक्षाओं का ताला तोड़कर एक कमरे के छात्रों के लिए ऑनलाइन व डिजिटल शिक्षापयोगी एलईडी टीवी कीमत लगभग 20 हजार रूपये व प्रोजेक्टर मशीन कीमत 5 हजार रूपये ऐसा 25 हजार रूपये का माल चोरो ने पार करने की घटना आज शनिवार, 9 अक्टूबर को उजागर हुई है। इस संदर्भ में बोरगांव मंजू पुलिस थाने में शाला के प्रधानाध्यापक प्रल्हाद डामरे व शालेय व्यवस्थापन समिति उपाध्यक्ष गणेश ताडे ने शाला में चोरी होने की शिकायत दाखिल की है। 

 

Created On :   11 Oct 2021 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story