सुरक्षा कर्मी की साठगांठ से वेकोलि के वर्कशॉप में चोरी

Theft in Wakolis workshop in connivance of security personnel
सुरक्षा कर्मी की साठगांठ से वेकोलि के वर्कशॉप में चोरी
चंद्रपुर सुरक्षा कर्मी की साठगांठ से वेकोलि के वर्कशॉप में चोरी

डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)। वेकोलि के बल्लारपुर क्षेत्र में लाखों की चोरी की घटनाओं ने वेकोलि प्रशासन की नींद उड़ा दी है। हाल ही में धोपटाला ओपन कास्ट माइन के स्टोर और वर्कशाप में चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद वेकोिल प्रशासन ने उक्त मामले की शिकायत राजुरा पुलिस थाने में दर्ज की थी। निरंतर चोरी की घटना को देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और न होकर स्वयं वेकोिल का सुरक्षा कर्मचारी है। जिससे अब वेकोलि प्रशासन तथा परिसर में खलबली मच गई है। मामले में पुलिस ने सुरक्षाकर्मी वर्मा को हिरासत में लिया है। 
वेकोलि में बढ़ती चोरी की वारदात से परेशान उपक्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर रेड्डी ने इस मामले में आरोपी दीपक वर्मा को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, वेकोलि में सुरक्षाकर्मी की साठगांठ से चोरी की घटनाएं होने की खबरें दैनिक भास्कर ने इसके पहले भी प्रकाशित की थी। घटना से खबर की आशंकाएं सही साबित हुई है। धोपटाला ओपन कास्ट माइन स्टोर से 24 सितंबर 2022 और 28 सितंबर 2022 को आर्म केबल और वे ब्रीज के वेट की चोरी हुई थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी इनचार्ज शंकर चीड़े ने कड़ी जांच पड़ताल की तो पता चला कि, चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी दीपक वर्मा ने चोरों को फोन करके बुलाया और चोरी को अंजाम दिया। इसी के साथ वर्कशाप में कार्यरत विकलांग सुरक्षाकर्मी भारत काटवले को तलवार से मारने की धमकी देकर मोबाइल छीन लिया और चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्पष्ट हुई। पुलिस ने आरोपी वर्मा को हिरासत में लिया है, लेकिन इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। मामले की जांच एपीआई प्रशांत साखरे कर रहे हैं।  
 

Created On :   1 Oct 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story