पांचगांव में 5 दुकानों में चोरी, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर और ग्रामीण में कई ऐसे इलाके हैं, जहां अक्सर सीमावाद को लेकर पुलिस की माथापच्ची शुरू हो जाती है। यह परेशानी पारडी, कलमना, हुडकेश्वर और हिंगना थाना क्षेत्र में अक्सर सामने आ जाता है। हाल ही में कुछ देर के लिए ऐसी स्थिति तब सामने आ गई, जब उमरेड रोड पर पांचगांव के पास एक अपार्टमेंट में 5 दुकानों का ताला टूटने का मामला सामने आया। पहले लोगों को लगा कि वह हुडकेश्वर पुलिस को फोन लगाएं कि कुही पुलिस को। नागरिकों के अलावा पुलिस के बीच कुछ देर तक सीमावाद को लेकर मंथन होता रहा, अंत में कुही थानांतर्गत आने वाले पांचगांव पुलिस चौकी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटना जिस अपार्टमेंट के अंदर हुई है। उस अपार्टमेंट में करीब 3 माह पहले भी अपार्टमेंट के मालिक नांदुरकर के कार्यालय सहित 3-4 दुकानों के ताले टूटे थे। इस क्षेत्र में नागरिकों और दुकानदारों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में पांचगांव स्थित नांदुरकर अपार्टमेंट में हरी हटवार सहित 5 दुकानदारों की दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व अन्य सामग्री सहित करीब 1 लाख रुपए के माल चुरा ले गए।
Created On :   22 Feb 2023 9:56 AM IST