नाटक देखते हुए नाट्य कलाकार ने ली अंतिम सांस

Theater artist breathed his last while watching the play
नाटक देखते हुए नाट्य कलाकार ने ली अंतिम सांस
अमरावती नाटक देखते हुए नाट्य कलाकार ने ली अंतिम सांस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नाट्यकला के लिए जीवन समर्पित करनेवाले वरिष्ठ नाट्यकर्मी राजा मोरे ने नाटक देखते हुए ही अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 5 दिसंबर को ही उन्हें जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नाट्यकर्मी राजा मोरे  स्थानीय कठोरा नाका स्थित भोसले सभागृह में चल रही नाट्य स्पर्धा में नाटक देख रहे थे। शाम 7 बजे के करीब बाजू में बैठे व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी। जहां वे बेसुध दिखाई दिए। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने उनकी जांच की। उसके बाद एड. प्रशांत देशपांडे उन्हें अपने वाहन से एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को सुबह 11 बजे बुधवारा, अंबागेट से हिंदू मोक्षधाम पहुंचेगी। 79 वर्षीय राजाभाऊ ने अपना सारा जीवन नाट्यकला के लिए समर्पित किया। उनके निधन से शहर में शोक की लहर है। वह अपने पीछे 3 बहने, 2 भाई सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर के राजनीतिक, नाट्य, सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

 

Created On :   16 Dec 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story