नगर- बीड -परली रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए

The work of Nagar Beed Parli railway line should be completed soon.
नगर- बीड -परली रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए
पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने की मांग नगर- बीड -परली रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए

डिजिटल डेस्क, बीड। नगर बीड परली रेलवे लाइन का 30 किमी का काम पूरा कर लिया गया है और 30 किमी प्रगति पर है। इस रूट पर ट्रेनें शुरू करने के लिए तत्काल जांच तथा शेष बीड से परली रेल लाइन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से की है । पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने औरंगाबाद में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई से नागपुर समृद्धि हाईवे शुरू हो रहा है इस रूट के समानांतर मुंबई से नागपुर बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव किया जाना चाहिए । देश में नई बुलेट ट्रेन के लिए जो नया रूट तैयार किया जा रहा है उसमें इस रूट को शामिल किया जाए । यह रेलवे लाइन मराठवाड़ा और विदर्भ के बीच संचार में सुधार करेगी ।  यह रूट औरंगाबाद नागपुर शहर में व्यापार और उद्योग के विकास के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस नई रेलवे लाइन की उपयुक्तता की जांच और सर्वेक्षण किया जाए।  ऐसा अनुरोध पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से किया है

Created On :   28 Aug 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story