विवाह समारोह में जहरीला भोजन खाने से बीमार हुए बाराती, साठ से अधिक पहुंचे अस्पताल

The wedding procession became ill after eating poisonous food, more than sixty reached the hospital
विवाह समारोह में जहरीला भोजन खाने से बीमार हुए बाराती, साठ से अधिक पहुंचे अस्पताल
महाराष्ट्र विवाह समारोह में जहरीला भोजन खाने से बीमार हुए बाराती, साठ से अधिक पहुंचे अस्पताल

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। हिंगोली जिले के कलमनुरी शहर से एक बारात विवाह के लिऐ ईसापुर बांध ग्राम गई थी, विवाह कर भोजन के उपरांत वापस घर आने पर अनेक बारातीयों की तबीयत खराब हो जाने से साठ से अधिक बारातीयों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, घटना सोमवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलमनुरी शहर निवासी शेख मुख्तार लकडी वाले के बेटे का विवाह ईसापुर बांध ग्राम में हुआ। विवाह में शामिल होने कलमनुरी से लगभग 100 बाराती जिसमें महिलांए एंव बुजुर्ग भी शामिल थे, ईसापुर बांध ग्राम पहुुंचे।

विवाह के पश्चात भोजन हो जाने के बाद बाराती दुल्हन को लेकर वापस कलमनुरी शहर आ गऐ। लेकीन वापस आने के बाद अधिकांश बारातीयो की तबीयत खराब हो गई एंव उल्टी तथा दस्त लग गऐ। जिसके बाद शैख तौरान, शैख रहीम,  शैख अंजुम शैख रहीम, शैख तमीजा बि शैख रहीम, सय्यद जाफर, अरबाज चाऊस, सय्यद जमीर, आफरीन शैख फिरोज, शैख परवीन शैख फिरोज, सगीरा बिइस्माइल, पठान अरबाज खान, शैख नुसरत बेगम शैख जुबेर, मुदस्सिर खान, शैख इरशाद, सय्यद मजीद, शैख सलमान आदी सहीत अनेक महिलाओ एंव पुरुषो, छोटे बच्चों को निजी तथा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। कलमनुरी के उपजिला सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजो पर डॉ. आनंद मेने, डॉ. हजारे, डॉ.सचिन राठोड, डॉ.पोले. डॉ. कुपुडवाड आदी ने उपचार किया। विवाह मेंं हुऐ भोजन से विषबाधा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Created On :   6 Jun 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story