- Home
- /
- नदी का पानी प्रदूषित हो रहा, वेकोलि...
नदी का पानी प्रदूषित हो रहा, वेकोलि प्रबंधन-स्थानीय प्रशासन करे इंतजाम
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/परासिया। पेंचक्षेत्र के शिवपुरी उपक्षेत्र अंतर्गत छिंदा में वेकोलि प्रबंधन द्वारा पेंच नदी के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है। कामगार कालोनी क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी नदी में हो रही है, वहीं नदी किनारे ओसीएम की मिट्टी-पत्थर का पुराव कर दिया गया है। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी छिंदा के अध्यक्ष हरिन्दर राव के नेतृत्व में स्थानीय रहवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी परासिया और पेंचक्षेत्र महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उक्त शिकायत करते हुए सहयोग की गुहार लगाई है। कोयलांचल क्षेत्र की पंचायत छिंदा और सेठिया पंचायत से आए दर्जनों रहवासी शिकायकर्ताओं की मांग है कि वेकोलि प्रबंधन द्वारा ऐसा कार्य किए जाए, जिससे नदी का पानी पूर्व की भांति साफ और स्वच्छ रह सके, नदी की गहराई भी बरकरार रहे और वर्ष भर पानी में पानी का प्रवाह बना रहे।
स्थिति से विधायक को भी कराया अवगत
शिकायतकर्ताओं का कहना कि नदी का पानी प्रदूषित होने, नदी की गहराई कम होने, आसपास कटाव होने की स्थिति से अवगत कराते हुए उसके कारणों के विषय में भी विधायक सोहन वाल्मिक को जानकारी दी गई। जिन्होंने उचित सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
इन्होंने की शिकायत
शिकायतकर्ताओं में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र विश्वकर्मा, परासिया कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, छिंदा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिन्दर राव, रहवासी गिरीश गोस्वामी, हर्षित शर्मा, दुर्गेश राय, श्याम सुंदर, कपिल भट्ट, परमेश गुप्ता, विमल बनवारी, विजय बहादुर सिंह इत्यादि शामिल रहे। एसडीएम ने इस मामले में वेकोलि से उनका पक्ष मांगने और कोई नियमों की अवहेलना हुई तो उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Created On :   30 Oct 2021 11:58 PM IST