गाढ़वी नदी का घटा जलस्तर, जलसंकट के आसार

The water level of Gadhvi river decreased, the possibility of water crisis
गाढ़वी नदी का घटा जलस्तर, जलसंकट के आसार
उपाय योजना पर जोर गाढ़वी नदी का घटा जलस्तर, जलसंकट के आसार

डिजिटल डेस्क,  आरमोरी।   आरमोरी शहर समीपस्थ वैनगंगा तथा गाढ़वी नदी से ही शहर के साथ ही तहसील के अनेक गांवों को नल से जलापूर्ति होती है। इन 2 प्रमुख नदियों मंे से आरमोरी शहर से सटी गाढ़वी नदी का पात्र गर्मी के शुरुआत में ही सूख गया है। जिससे इस वर्ष आरमोरी शहर समेत तहसील में जलसंकट गहराने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस समस्या पर संबंधित विभाग क्या उपयोजना करता है, इस ओर तहसील के नागरिकों की निगाहें हैं। सरकारी स्तर पर संबंधित विभाग की ओर से ‘जल ही जीवन है’, इस कहावत के अनुसार पेयजल के लिए करोड़ों रुपए उपलब्ध कराया जाता है। इस निधि से शहर समेत ग्रामीण अंचल में जलकुंभ निर्माण किया गया है। किंतु नियोजन के अभाव में कुछ गांव के जलकुंभ शोपीस बनकर रह गए हैं।

एक ओर नदी पात्र सूखने से जलकुंभ में पानी कहां से लाएं, ऐसा सवाल संबंधित विभाग के वरिष्ठों के समक्ष है। शहर से सटी गाढ़वी नदी तट पर ठाणेगांव, डोंगरगांव, देऊलगांव आदि गांवों के किसानों ने बिजली कनेक्शन लेकर रबी की धान फसलों के साथ सब्जी व अन्य फसलों की बुआई की है किंतु मार्च महीने के शुरुआत में ही नदी सूख जाने से पानी के अभाव में धान फसलें भी सूखने का खतरा किसानों पर मंडरा रहा है।  जिससे किसान भी चिंता में डूबे नजर आ रहे हैं। इस नदी से जुड़नेवाले नदी व नाले भी सूख गए हैं। गोंदिया जिले के इटियाडोह बांध का पानी गोंदिया, भंडारा जिले से सीधे गड़चिरोली जिले के आरमोरी शहर तक नजर द्वारा छोड़ा जाता है। इस पानी का उपयोग शहर समीपस्थ धान फसलों को होता है। फिलहाल नहर द्वारा पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे इस बांध का पानी नहर के साथ ही गाढवी नदीपात्र में भी पानी छोड़ने की मांग हो रही है।
 

Created On :   11 March 2022 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story