जैविक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये - मंत्री श्री पटेल केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री द्वारा की गई समीक्षा में कृषि मंत्री ने दिये सुझाव!

जैविक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये - मंत्री श्री पटेल केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री द्वारा की गई समीक्षा में कृषि मंत्री ने दिये सुझाव!
जैविक उर्वरकों जैविक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये - मंत्री श्री पटेल केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री द्वारा की गई समीक्षा में कृषि मंत्री ने दिये सुझाव!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल मंगलवार को केन्द्रीय स्तर से की गई उर्वरक की उपलब्धता संबंधी समीक्षा में वर्चुअली सम्मिलित हुए। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश के विभिन्न राज्यों में उर्वरकों की आपूर्ति की समीक्षा की। कृषि मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय स्तर से की गई समीक्षा बैठक में सुझाव दिया कि प्रचलित उर्वरकों के साथ ही अन्य विकल्पों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाना चाहिये।

उन्होंने बताया कि इसमें जैविक उर्वरक और नैनो यूरिया के उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहिये। उर्वरक के अन्य विकल्पों से एक ओर जहाँ किसानों को सहूलियत होगी, वहीं दूसरी ओर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और किसानों के उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

Created On :   24 Nov 2021 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story