ट्रक चालक ने बीच राह में ही किसी अन्य को बेच दिया माल

The truck driver sold the goods to someone else in the middle of the way
ट्रक चालक ने बीच राह में ही किसी अन्य को बेच दिया माल
मामला दर्ज ट्रक चालक ने बीच राह में ही किसी अन्य को बेच दिया माल

डिजिटल डेस्क, अमरावती। निमार्ण कार्य की जगह पर लोहा सामग्री पहुंचाने का काम ठेकेदार ने ट्रक चालक को दिया था। लेकिन ट्रक चालक ने बीच रास्ते से ही वह सामग्री किसी और को बेच कर 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।  जानकारी के मुताबिक नांदेड निवासी ठेकेदार नारायण श्रीराम मुंडे का निमार्ण कार्य नागपुर में किया जा रहा है, जहां पर लोहा सामग्री पहुंचायी जानी थी।  जिसके लिए नांदेड से एक ट्रक में लोहा व अन्य सामग्री रख रवाना किया गया। लेकिन ट्रक चालक कृष्णा कांबले ने तिवसा क्षेत्र के महामार्ग पर किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच कर 1 लाख 10 हजार रुपए की रकम लेकर फरार हो गया। जब इस बात का पता संबंधित ठेकेदार नारायण मुंडे को चला उसने मंगलवार को तिवसा थाने में पहुंच ट्रक चालक कृष्णा कांबले के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
 

Created On :   10 Nov 2022 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story