बाइक को कुचलकर भागने के चक्कर में ट्रक ने राहगीर को भी रौंदा, 2 की मौत

The truck also trampled the passerby in the process of running away after crushing the bike, 2 died
बाइक को कुचलकर भागने के चक्कर में ट्रक ने राहगीर को भी रौंदा, 2 की मौत
बाइक को कुचलकर भागने के चक्कर में ट्रक ने राहगीर को भी रौंदा, 2 की मौत

डिजिटल डेस्क वैजापुर। शहर के नागपुर-मुंबई हाईवे पर भग्गांव फाटे पर अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। भागने के चक्कर में ट्रक ने एक और राहगीर को भी कुचल दिया, जिससे उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार शहर के भग्गांव फाटे के पास शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच नासिर अनीस शेख (27) और याकूब अहमद शेख (36, दोनों वैजापुर के कादरीनगर निवासी) भग्गांव से काम कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी औरंगाबाद से मुंबई की ओर मिर्च लेकर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि नासिर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि याकूब गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद, ट्रक ने भागने की हड़बड़ी में पैदल चल रहे भग्गांव निवासी लक्ष्मण जगन्नाथ राटवल (45) को भी रौंद डाला। उसने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घायल याकूब को बाद में नागरिकों ने वैजापुर शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, मगर हालत गंभीर होने से उसे इलाज के लिए घाटी अस्पताल, औरंगाबाद भेजा गया। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। रास्ते से जा रहे दुपहिया चालक ने यह घटना आंखों से देखी। उसने पास की खेत बस्ती पर जाकर दुर्घटना की जानकारी लोगों को दी, तो उन्होंने घायलों को एंबुलेंस से शहर के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद बारिश में शव दो घंटे तक रास्ते पर ही पड़े रहे। देर रात तक वैजापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। 
 

Created On :   10 July 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story