सफल रहा ट्रायल, नक्सलगढ़ में 121 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

The trial was successful, the train ran at a speed of 121 in Naxalgarh
सफल रहा ट्रायल, नक्सलगढ़ में 121 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन
छत्तीसगढ़ सफल रहा ट्रायल, नक्सलगढ़ में 121 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

डिजिटल स्कूल, कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ तक यात्री ट्रेन की स्पीड बढ़ाने को लेकर गुरुवार को किया गया ट्रायल सफल रहा। यात्री ट्रेन की स्पीड बढ़ाने को लेकर मरोदा से अंतागढ़ तक ट्रेन के इंजन को दो बोगी के साथ 121 की स्पीड से दौड़ाया गया। मरोदा से अंतागढ़ तक रेलवे लाइन को अपग्रेड कर दिया गया है, जिसके बाद 5 जनवरी को इसका ट्रायल किया गया। गौरतलब है कि 2018 में भानुप्रतापपुर तक रेल सेवा शुरू की गई थी, जबकि अंतागढ़ तक ट्रेन 2022 में पहुंची है। अब रेलवे लाइन को अपग्रेड कर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। 

अब यात्रियों के लिए अंतागढ़ तक ट्रेन का सफर और भी सुविधाजनक होने वाला है। भानुप्रतापपुर के स्टेशन मास्टर जेके राव ने बताया कि ट्रेन की स्पीड बढ़ाने की एक प्रक्रिया होती है। पहले इंजन की कुछ बोगी के साथ ट्रायल किया जाता है, ताकि अगर रेलवे लाइन में किसी तरह की दिक्कत हों तो वो क्लीयर हो जाए। ट्रायल सफल रहने के बाद अब ट्रेन की स्पीड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी होगी और जल्द ही अंतागढ़ तक 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री ट्रेन दौड़ेगी।
 

Created On :   5 Jan 2023 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story