डाक्टरों की टीम ने अतिदुर्गम बिनागुंडा गांव में पहुंचकर दी सेवा

The team of doctors provided service by reaching the most inaccessible Binagunda village
डाक्टरों की टीम ने अतिदुर्गम बिनागुंडा गांव में पहुंचकर दी सेवा
गड़चिरोली डाक्टरों की टीम ने अतिदुर्गम बिनागुंडा गांव में पहुंचकर दी सेवा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले के आखिरी छोर पर बसे भामरागड़ तहसील के अतिदुर्गम बिनागुंडा यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इस गांव के लोगों को अच्छा भोजन भी मिलना दुश्वार हो गया है। अन्य सेवा-सुविधाओं की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं भी इस गांव में न के बराबर पहुंच पायी है। ऐसे में गड़चिरोली शहर के निजी डाक्टरों ने उपेक्षा का शिकार बने इस गांव के नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बता दें कि, गड़चिरोली के निजी डाक्टरों की टीम पिछले 10 वर्षों से निरंतर इस गांव में पहुंचकर तथा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के संक्रमण से दूर रखने का प्रयास कर रहे हंै। ऐसे में जहां एक तरफ महाराष्ट्र दिवस पर चहुओर महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर गड़चिरोली के निजी डाक्टरों की टीम महाराष्ट्र दिवस पर रविवार 1 मई को जिले के आखिरी छोर पर बसे तथा आदिवासी बहुल क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले बिनागुंडा गांव पहुुंचकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जिससे गड़चिरोली के निजी डाक्टरों के कार्य की सराहना की जा रही है।

बिनागुंडा में आयोजित महास्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 400 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें बिनागुंडा, फोदेवाडा, तुर्रेमर्का, कुवाकोड़ी, गुंडेनुर आदि गांवों के नागरिकों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। शिविर के लिए धन्वंतरि अस्पताल के संचालक डा. शिवनाथ कुंभारे ने मार्गदर्शन व सहयोग किया। इस वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता महेश काबरा ने जीवनावश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। स्वास्थ्य जांच शिविर में 5 लोग मलेरिया से बाधित पाए गए। विशेषत: अनेक लोगों में रक्त की कमी दिखाई दी। डाक्टरों ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद और औषधी उपचार करने के लिए संबंधित मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह देते हुए नियमित उपचार लेने की बात कही।

स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रुडे ने दवा उपलब्ध कराई। इस समय गड़चिरोली के धन्वतरि अस्पताल के क्ष-किरण विशेषज्ञ डा. अनंत कुंभारे, सिटी अस्पताल के सर्जन, कैंसर विशेषज्ञ डा. यशवंत दुर्गे, सर्जन डा. निकेश खोब्रागडे, बालरोग विशेषज्ञ डा. मुकेश अत्यालगडे, क्ष-किरण विशेषज्ञ डा. नीलकंठ मसराम, दंत चिकित्सक डा. साई खरे, क्ष-किरण तकनीकी विशेषज्ञ श्याम सरदार, नेत्र रोग तज्ञ कलकोटवर, प्रयोगशाला प्रमोद पलशीकर, प्रयोगशाला विशेषज्ञ अनिल तिड़के, औषध निर्माता हरीश दांडेकर, दिलीप बिश्वास, होमदेव कोशमशिले, श्रीकांत कोसरे, मुकेश ढवले, निखिल बुरांडे, दिवाकर सातेलवार, चेतन कालबांधे, अक्षय धकाते, मनीष गद्देवार उपस्थित थे। बता दें कि, इस महास्वास्थ्य जांच शिविर में उस्थित मरीजों की स्वस्थ्या जांच की गई।

 

Created On :   6 May 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story