डॉक्टरों की टीम ने किया मृतका का पीएम

The team of doctors did the PM of the deceased
डॉक्टरों की टीम ने किया मृतका का पीएम
हत्या का संदेह डॉक्टरों की टीम ने किया मृतका का पीएम

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने लकड़ाई जम्होड़ी से लगे बोहना नाले के समीप झाडिय़ों में सोमवार को लगभग ३० वर्षीय एक महिला का शव मिला था। बुधवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने मृतका का पीएम किया है। शव खराब होने की वजह से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। मृतका का पेट काफी फूला हुआ था। जिससे गर्भवती होने की संभावना जताई जा रही थी, हालांकि पीएम में मृतका गर्भवती नहीं मिली।

चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि झाडिय़ों में मिले शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। इस वजह से पीएम के बाद शव दफना दिया गया है। चिकित्सकों की टीम ने बिसरा जब्त किया है। जिन्हें जांच के लिए जबलपुर, भोपाल और सागर लैब भेजा जाएगा। मामले को संदेहास्पद मानकर जांच की जा रही है। मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है। आसपास के थाना क्षेत्रों में मृतका की पहचान संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।

Created On :   10 Nov 2022 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story