- Home
- /
- वणी वेकोलि क्षेत्र में सुरक्षा को...
वणी वेकोलि क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लापरवाही सामने आते ही पहुंची टीम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वणी वेकोलि क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर ‘वणी वेकोलि क्षेत्र की मनमानी, डीजीएमएस की अनदेखी’ की खबर सामने आते ही वेकोलि समेत संबंधितों में खलबली मच गई है। वेकोलि के सीएमडी ने इसका संज्ञान लेकर अपनी जांच एजेंसियों को अलर्ट करते हुए जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। जिसमें सुरक्षा विभाग, विजिलेंस विभाग व पर्यावरण विभाग शामिल है। इस बीच वेकोलि की सुरक्षा आईएसओ टीम ने पैनगंगा खदान का दौरा किया। जिसमें सुबह से लेकर शाम तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। हर विषय की बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान डायरेक्टर टेक्नीशियन प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग के पवन सिंह वणी वेकोलि क्षेत्र के ऊर्जाग्राम मुख्यालय में पहुंचे। वणी एरिया के जीएम उदय कावले और अन्य वरिष्ठ आला अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की जानकारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेकोलि की यंत्रणा जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी। आज विजिलेंस की एक नागपुर की टीम पैनगंगा खदान के दौरे पर आई है।
साथ ही डीजीएमएस के अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक वणी क्षेत्र में ओबी का कार्य करने वाली महालक्ष्मी कंपनी के मैनेजर, कामगारों का बयान लिया गया। एक कामगार नेता ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, अगर सुरक्षा, विजिलेंस व डीजीएमस विभाग की टीम ने पहले इतनी शक्ति पहले दिखाई होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती। एक ही वर्ष में पीसी मशीन में दबकर 2 कामगारों की जान गई। पीसी मशीन के नीचे दबने से सीनियर अधिकारी की जान गई है। गंभीर हादसे को छोड़कर कई घटनाएं ऐसी भी हैं जो अधिकारियों द्वारा रफा-दफा कर दी जाती है। खान सुरक्षा महानिदेशालय के नियमों का पालन नहीं किया जाता। फलस्वरूप हादसे बढ़ते जा रहे हैं। सुरक्षा सर्वोपरि का नारा देने वाली वेकोलि सुरक्षा नियमों को ही तार-तार कर दी है। जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दौरे के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ वेकोलि में कार्यरत विविध कंपनी प्रबंधन में खलबली मच गई है। खबर लिखे जाने तक विविध टीमें जांच पड़ताल कर रही थी।
Created On :   12 Nov 2021 1:06 PM IST