- Home
- /
- विद्यार्थियों ने किसानों को दी बीज...
विद्यार्थियों ने किसानों को दी बीज प्रक्रिया की जानकारी
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि जागृकता कार्यानुभव उपक्रम अंतर्गत तहसील के विसापुर के किसानों को प्रात्यक्षिक कर बीज प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन किया। इस समय विद्यार्थियों ने बीज प्रक्रिया से होने वाली लाभ, बीज प्रक्रिया कैसे करना चाहिए इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया। यह उपक्रम कृषि महाविद्यालय के सहयोगी अधिष्ठता डा. प्रकाश कडू, उपक्रम अधिकारी डा. प्रवीण म्हाताडे, मार्गदर्शक नरेश बुध्देवार, िवषयतज्ञ डा. गजानन चंदनकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थी दिव्या अतकरी, धनश्री प्रधान, ज्ञानेश्वरी बडगे, योगिनी वरकडे, किसान महादेव भोयर, राजेश्वर भोयर, द्राविद्र बानबले, खुशाल म्हशाखेत्री, कालिदास कोटगले, संजय बानबले, चेतक भोयर, खोमन रोहणकर समेत गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   21 Jun 2022 5:58 PM IST