- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- कोरोना आपदा के बचाव में सहयोग करने...
कोरोना आपदा के बचाव में सहयोग करने वाले सामाजिक वॉलेंटियर्स का हुआ सम्मान कोविड टीका लगवाकर अपने साथ दूसरों की जिदंगी भी सुरक्षित की यह सही अर्थों में सच्ची मानवीय सेवा है - कलेक्टर!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर एवं नगर पालिका प्रशासक छतरपुर शीलेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में कोरोना आपदा से बचाव तथा कोविड टीकाकरण कराने में सहयोग करने वाले छतरपुर शहर के कोविड आपदा प्रबंधन समिति, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ टीकाकरणदलों, सामाजिक लोगों, कोरोना वॉलेंटियर्स, मीडिया प्रतिनिधियों, नगर के पुलिस अधिकारियों एवं सेवाभावी संगठनों का सम्मान समारोह ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने की। सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वति की पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरिओम अग्रवाल सीएमएचओ डा. विजय पथौरिया, एसडीएम यू.सी. मेहरा, सीएसपी लोकेन्द्र सिंह, डीएसपी द्वय शंशाक जैन, अनुरुक्ति सबनानी, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद्र दांगी और श्री बंजारे भी उपस्थित रहे। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड टीका लगवाकर सामाजिक लोगों ने अपने साथ-साथ समाज के दूसरे लोगों की जिंदगी सुरक्षित की।
यह सही अर्थों में सच्ची मानवीय सेवा है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने की आशंका के चलते जरूरी है कोविड के दोनों डोज समय पर लगवाये। पहला डोज लगवा चुके सभी व्यक्ति को 28 और 84 दिन के बाद दूसरा डोज लगाना अनिवार्य है। तभी शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होगा, तब कही जाकर कोविड के तीसरी लहर के प्रभाव के कमतर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से छतरपुर जिले के सभी 15 नगरीय निकायों में 18 वर्ष के अधिक उम्र के पात्र लोगों को टीकाकरण करने में मदद मिली है। जिस वक्त समाज में कोविड टीका नहीं लगाने की भ्रम की स्थिति बनी थी। उस वक्त सर्व समाज के जागरूक सेवाभावी लोगों में समाज के लोगों कोविड टीका लगाने के लिए समझाइस देकर महत्वपूर्ण कार्य किया।
आपने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहर को अपना परिवार समझते हुए संकट की स्थिति में कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है के संबंध में विचार करें। इसके लिए अपनत्व की भावना से काम करते हुए शहर को बेहतर, सुंदर, स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि छतरपुर जिले में टीकाकरण के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। समाज के लोगों की जिम्मेदारी से नगरीय क्षेत्रों में टीकाकरण की सौ फीसदी उपलब्धि हासिल की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरिओम अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रमोद त्रिपाठी ने किया। आभार प्रदर्शन सीएमओ ओ.पी.एस. भदौरिया ने किया।
Created On :   19 Aug 2021 2:44 PM IST