दिनभर डाउन रहा सर्वर, शिविरों में इंतजार कर परेशान हुईं महिलायें

The server remained down all day, women were upset while waiting in the camps
दिनभर डाउन रहा सर्वर, शिविरों में इंतजार कर परेशान हुईं महिलायें
पन्ना दिनभर डाउन रहा सर्वर, शिविरों में इंतजार कर परेशान हुईं महिलायें

डिजिटल डेस्क,पन्ना। चुनावी वर्ष में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के लिए आज दिनांक २५ मार्च से पूरे प्रदेश के साथ जिले में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हो गया। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के लिए महिलाओं का पंजीयन करने के लिए प्रशासन द्वारा कैम्पों का कार्यक्रम एक दिन पूर्व ही जारी कर दिया गया था और प्रशासन द्वारा निर्धारित कैम्पों में पहुंचकर ऑनलाईन रजिस्टे्रशन कराने के लिए जैसे ही कर्मचारी पंजीयन कार्य के लिए पहुंचे महिलाओं की भीड लगनी शुरू हो गई। इसके लिए जिन महिलाओं की ई-केवाईसी हो चुकी थी उनका पंजीयन करने के लिए कैम्पों में पहुंचे कर्मचारियों द्वारा उनके आवेदन फार्म ऑफलाईन भरवाने के साथ ही पंजीयन के लिए कार्य शुरू किया गया किंतु जैसे ही ऑपरेटरों द्वारा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगईन किया गया सर्वर अत्याधिक व्यस्त होने के कारण सर्वर डाउन होने की स्थिति से पंजीयन का कार्य शुरू नहीं हो सका कैम्पों में पंजीयन के लिए लाईव फोटो के लिए महिलायें लंबे समय इंतजार करते हुए परेशान रहीं। सर्वर नहीं चलने की स्थिति में ज्यादातर कैम्प स्थलों में स्थिति यह रही कि कर्मचारियों द्वारा ऑफलाईन फार्म भरवाकर महिलाओं को वापिस लौटा दिया गया। जिले में आज पहले दिनभर सर्वर व्यस्त रहने की वजह से मात्र २९ ऑनलाईन आवेदन रजिस्टर्ड होने की जानकारी सामने आई है। लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं को जहां आधार कार्ड से बैंक खाता को लिंक करते हुए उसे डीबीटी मोड एक्टिव करवाना जरूरी है इसके साथ ही साथ आधार कार्ड में दर्ज जानकारी अनुसार उसकी समग्र में ई-केवाईसी कराना जरूरी है। पोर्टल में सर्वर डाउन होने की वजह से ई-केवाईसी का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। 

ग्रामीण क्षेत्र में कर्मचारियों की हडताल से कार्य प्रभावित

लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी कार्यवाही ई-केवाईसी इत्यादि पूर्ण करने का कार्य मैदानी कर्मचारियों जिनमें महिला बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से करवाया जाना था किंतु महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर सरकारी कामकाजों से दूर हो गए हैं। इसके चलते प्रशासन द्वारा पटवारियों की कार्य संपादन के लिए ड्यूटी लगाई गई किंतु पटवारियों द्वारा भी आज ज्ञापन सौंपकर लाडली बहना योजना का कार्य करने में असमर्थता जता दी। इस समय जब पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा चल रही है तो शासकीय स्कूलों के शिक्षक भी परीक्षा से संबधित कार्यों में लगे हुए हैं इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना के कार्य संबधी तैयारियां बुरी तरह से प्रभवित हुईं हैं।

Created On :   26 March 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story