इनकम टैक्स की चल रही आरी, होली पर अधिकारी-कर्मचारियों की रहेगी जेब खाली

The saw of income tax is going on, the pockets of officers and employees will remain empty on Holi
इनकम टैक्स की चल रही आरी, होली पर अधिकारी-कर्मचारियों की रहेगी जेब खाली
पन्ना इनकम टैक्स की चल रही आरी, होली पर अधिकारी-कर्मचारियों की रहेगी जेब खाली

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मार्च माह की ०८ तारीख को होली का त्योैहार पडऩे वाला है। रंगों के इस त्यौहार को हंसी-खुशी के साथ उत्साह पूर्वक पूरे देश में मनाया जाता है किन्तु होली के त्यौहारों के पूर्व इनकम टैक्स की फरवरी माह की वेतन से हो रही कटौती के चलते इनकम टैक्स के दायरें में आने वाले अधिकारियों की खुशियों में पहले से ही खलल पड़ गया है। कार्यालयों मेंं फरवरी माह का पेय बिल खेलापाल अथवा लिपिकों द्वारा तैयार किया जा रहा है। तैयार किए जाने वाले बिल में शासन के निर्देश पर अधिकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी में से वार्षिक इनकम टैक्स की कटौती की जा रही है। आय के अलग-अलग स्लेबों और टैक्स में मिलने वाली छूटों का मिलान करते हुए टैक्स पेय बिल राशि पर इनकम टैक्स की राशि की कटोैती करते हुए अधिकारी कर्मचारियों की फरवरी माह की वेतन का भुगतान की कार्यवाही कार्यालयों मेंं चल रही है। इसके चलते फरवरी माह टैक्स कटने के बाद उन्हें कुल कितनी वेतन मिलेगी इसकी स्थिति जानने के लिए कर्मचारी अधिकारी देयक तैयार करने वाले लिपिकों लेखापालों से सम्पर्क कर रहे है। सालाना इनकम टैक्स की आदायगी के लिए शासन द्वारा निर्धारित छूट के नियमों में भी अधिकारी और कर्मचारियों के बीच चल रही मथामच्ची देखने मिल रही है। इनकम टैक्स को लेकर सबसे ज्यादा टेंशन मोटी पगार पाने वाले अधिकारियों में देखा जा रहा है जिनकी स्थिति यह है कि जहां हर माह उन्हें वेतन के रूप एक लाख से ढाई लाख रूपए तक की वेतन मिल रही थी फरवरी माह में वेतन को लेकर इनकम टैक्स की कटौती होने पर उनकी वेतन हजारों में सिमट गई है अनेक अधिकारियों की स्थिति यह है कि उनकी वार्षिक आय पर जो वर्ष भर का इनकम टैक्स बन रहा है वह इनकम टैक्स उनकी मासिक वेतन से भी अधिक पहँुच रहा है। ऐसे में वेतन को लेकर उनकी ऋणात्मक स्थिति बनी रही है शासन के विभिन्न विभागों में काम करने वाले वरिष्ठ कर्मचारियों में भी इनकम टैक्स की कटोैती को लेकर टेंशन बढ़ा हुआ है वजह यह है कि इनकम टैक्स की कटोैती में उनकी वेतना का बडा हिस्सा कट जाने से इस बार उन्हें वेतन कम मिलेगी। 

Created On :   28 Feb 2023 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story