तेज हवा से अचानक गिर पड़ी गोदाम की छत

The roof of the warehouse suddenly fell due to strong wind
तेज हवा से अचानक गिर पड़ी गोदाम की छत
नागपुर तेज हवा से अचानक गिर पड़ी गोदाम की छत

डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर) ।  नागपुर रोड स्थित चामोर्शी नाका के पास वेंकटेश्वर कॉर्पोरेशन चावल मिल के गोदाम की छत तेज हवा के कारण गिर गई, जिससे लाखों की हानि होने की खबर है। बताया गया कि, अनाज गोदाम की छत पूरे लोहे और टीन से बनी है। रात के समय अचानक इसकी छत गिरने से लाखों का नुकसान होने की जानकारी मिली है। वेंकटेश्वर कॉर्पोरेशन के संचालक राजू पटेल से संपर्क करने से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना मध्य रात्रि की बताई जा रही है। देर रात छत गिरने की खबर उन्हें मिल गई थी,  परन्तु उस समय कुछ भी कर पाना असंभव था। सुबह होते ही पुलिस स्टेशन एवं तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी। हालांकि तहसील कार्यालय से पटवारी द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा खबर लिखे जाने तक जायजा लेना बाकी था। गोदाम में हजारों बोरी धान रखा गया है, मध्यरात्रि में अचानक तेज हवा के कारण धान के गोदाम के ऊपरी हिस्से का लोहे का एंगल बीम टूटने से छत के उपर रखा सौर ऊर्जा का पैनल टूट गया, जिस वजह से वह नीचे गिर गया। इसमें अनाज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वेंकटेश्वर कॉरपोरेशन राइस मिल के संचालकों को भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। 
 

Created On :   19 May 2022 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story