- Home
- /
- वसूली कर्मी को चाकू मारकर सवा दो...
वसूली कर्मी को चाकू मारकर सवा दो लाख रुपए ले भागे लुटेरे
डिजिटल डेस्क, अमरावती। फाइनेंस कंपनी में कार्यरत रहते हुए रुपए की वसूली कर लौट रहे पर तीन लुटेरों ने चाकू से हमला कर उसके पास की बैग से 2 लाख 26 हजार रुपए नकदी व मोबाइल छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है। राजापेठ पुलिस फरार तीनों लुटेरों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मोर्शी तहसील के येरला गांव निवासी श्रीकांत तायडे यह भारत फायनांस कंपनी में कार्यरत रहते हुए बचत गट के रुपए की वसूली करने हमेशा की तरह श्रीकांत बुधवार को वसूली करने के लिए अमरावती आया था। अलग-अलग जगह से वसूली कर 2 लाख 26 हजार रुपए बैग में रख वापस जा रहा था। राजापेठ थाना क्षेत्र के भागोदय कॉलोनी के हनुमान मंदिर के पास पहंुचते ही पीछे से दोपहिया पर सवार तीन नकाबपोश श्रीकांत के पास आए और गाली देकर रूकने के लिए कहा। श्रीकांत ने जैसी ही गाड़ी रोकी तो पीछे बैठे एक आरोपी ने चाकू निकाल कर श्रीकांत के पैर पर वार कर दिया। पश्चात अन्य आरापियों ने श्रीकांत की बैग से 2 लाख 26 हजार रुपए नकद व मोबाइल छीनकर वहां से भाग निकले।
घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जख्मी श्रीकांत को अस्पताल में दाखिल किया गया। श्रीकांत की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी की जांच की गई। जानकारी के नुसार राजापेठ पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विविध दिशा में पुलिस के दल रवाना किए गए हैं।
Created On :   11 Nov 2022 2:49 PM IST