- Home
- /
- ट्रान्सपाेर्ट डीलर के गोदाम से 4...
ट्रान्सपाेर्ट डीलर के गोदाम से 4 लाख की नकद ले भागे लुटेरे
डिजिटल डेस्क, अंजनगांवसुर्जी (अमरावती)। शहर के आकोट रोड पर स्थित पुराने ट्रकों की खरीदी-बिक्री के व्यवहार करनेवाले ट्रान्सपोर्टर व्यवसायी के गोदाम पर डाका डालकर 5 हथियारबंध लुटेरों ने 4 लाख रुपए की कैश उड़ाने का मामला प्रकाश में आया। लुटेरों के हमले में घायल हुए ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी और उनके गोदाम के मालिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चौकीदार को हमले में मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार आकोट रोड पर अंजनगांवसुर्जी निवासी अब्दुल फारूक शेख रहमान का गोदाम है। अब्दुल फारूक चारपहिया वाहनों की खरीदी बिक्री का व्यापार करते हंै। उनके वाहन इसी गोदाम पर खड़े रहते हंै। शनिवार की रात गोदाम मालिक अब्दुल फारूक और चौकीदार आशिक अली मुनव्वर अली इस गोदाम में सोए थे। शनिवार की रात 1.30 बजे के दौरान पांच नकाबपोश लुटेरे इस गोदाम में घुस आए। उनके पास लाठी और लोहे के पाइप थे। उन्होंने गोदाम मालिक और चौकीदार पर हमला कर अलमारी में रखी 4 लाख रुपए की कैश लेकर भाग गए।
लुटेरे वहां से भागने के बाद गोदाम के चौकीदार ने घटना की जानकारी अंजनगांव पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहंुचकर हमले में गंभीर जख्मी अब्दुल फारूक शेख रहमान और चौकीदार आशिक अली मुनव्वर अली को इलाज के लिए पहले अंजनगांवसुर्जी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गोदाम मालिक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की खबर मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, अंजनगांव के थानेदार दीपक वानखडे़ ने घटनास्थल को भेंट दी। जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के प्रमुख तपन कोल्हे भी मौके पर पहंुचे। हमले में चौकीदार को मामूली चोटे आने से पुलिस ने प्राथमिक जांच में उस पर संदेह व्यक्त कर थाने में उससे पूछताछ शुरू की। घटनास्थल पर श्वान पथक को भी लाया गया था। लेकिन श्वान पथक से कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई।
Created On :   5 Dec 2022 3:24 PM IST