- Home
- /
- सीताबर्डी से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो...
सीताबर्डी से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो की राह तैयार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महा मेट्रो के सीताबर्डी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव चौक रीच-2 कॉरिडोर का कार्य तेज गति से शुरू है। अभी तक यहां (80% वायाडक्ट और 62.5% स्टेशन) का कार्य पूरा किया गया है, साथ ही इस मार्ग पर सीताबर्डी इंटरचेंज से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर दिया गया है। इंदोरा चौक से नारी रोड के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि रीच-2 कामठी महामार्ग पर मेट्रो रेल वायाडक्ट और स्टेशन के निर्माण कार्य के साथ ही डबल डेकर उड़ानपुल का कार्य तेज गति से शुरू है।
4 स्तरीय परिवहन व्यवस्था : गड्डीगोदाम क्रॉसिंग की संरचना में 4 स्तरीय परिवहन व्यवस्था है। पहले स्तर पर जमीनी मार्ग (विद्यमान आरयूबी मार्ग) आवागमन के लिए दूसरे स्तर पर रेलवे ट्रैक निर्माणकार्य पूर्ण होते ही तीसरे और चौथे स्तर पर उड़ानपुल और मेट्रो मार्ग रहेगा। वर्तमान यातायात व्यवस्था को देखते हुए 4 स्तरीय निर्माणकार्य समय की मांग है। इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर कॉलेज, व्यापारी संकुल, बैंक, सरकारी कार्यालय सड़क के दोनों ओर हैं। यह मार्ग उत्तर और दक्षिण नागपुर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, कस्तूरचंद पार्क, सीताबर्डी किला, ऐसी प्रमुख और ऐतिहासिक धरोहर हैं। सीताबर्डी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव चौक (कामठी रोड) तक के 7.23 किमी के मार्ग पर कुल 7 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमे जीरो माइल, कस्तूरचंद पार्क, गड्डीगोदाम चौक, कड़बी चौक, इंदोरा चौक, नारी रोड एवं ऑटोमोटिव चौक मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।
Created On :   19 Dec 2020 4:06 PM IST